गोंदिया: जिले में ओबीसी की 10 जिप व 20 पंस सीटों को अनारक्षित कर 18 जनवरी को होंगे मतदान..

416 Views

ओबीसी की 27 प्रतिशत सीटों को छोड़ सभी सीटों पर 21 दिसंबर को मतदान, 19 जनवरी को एकसाथ सभी सीटों की होंगी मतगणना..

प्रतिनिधि। 17 दिसंबर
गोंदिया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकार के ओबीसी राजकीय आरक्षण अध्यादेश को रद्द करने के फैसले पर राज्य सरकार द्वारा डाली गई हस्तक्षेप याचिका पर पुनः सुनवाई कर सर्वोच्च न्यायालय ने  15 दिसंबर को अपना निर्णय जारी किया था। इस निर्णय के तहत सुको ने राज्य चुनाव आयोग को ओबीसी आरक्षित 27 प्रतिशत सीटों पर उन्हें अनारक्षित कर चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। एवं ओबीसी की आरक्षित सीटों को छोड़ सभी सीटों पर 21 दिसंबर को मतदान कराने का निर्णय दिया था।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद ओबीसी सीटों को छोड़ सभी जिप व पंस की सीटों पर 21 दिसंबर को मतदान कराने की घोषणा कर, ओबीसी सीटों को अनारक्षित कर चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित किया है।
इस चुनाव कार्यक्रम के तहत गोंदिया जिले में ओबीसी की 10 जिला परिषद व 20 पंचायत समिति की सीटों पर आगामी 18 जनवरी को मतदान किये जायेंगे। वही 43 जिप व उसके अंतर्गत 86 पंस सीटों के लिए 21 दिसंबर को होने वाले मतदान की मतगणना भी एकसाथ 19 जनवरी को जारी की जाएगी।
ओबीसी के अनारक्षित (साधारण) सीटों के चुनाव कार्यक्रम के तहत 20 दिसंबर को जिलाधिकारी द्वारा सर्वसाधारण महिला आरक्षण समाचार पत्र के माध्यम से जारी किया जायेगा। 29 दिसंबर को चुनाव तारीख की सुचना व चुनाव कार्यक्रम, 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन नामांकन आवेदन स्वीकार करने व 3 जनवरी तक स्वीकार करने,  2 जनवरी को रविवार होने से ऑनलाइन नामांकन नही स्वीकार करने, 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल, 4 जनवरी को पड़ताल के बाद नामांकन मंजूर व नामंजूर होने के निर्णय पर न्यायालय में अपील करने, न्यायालय में अपील की तारीख 7 जनवरी व अंतिम तारीख 10 जनवरी, न्यायालय के आदेश के बाद वैद्य उम्मदिवारी सूची करने, उम्मीदवारी वापसी 10 जनवरी को दोपहर 3.30 तक, 18 जनवरी को मतदान एवं सभी सीटों के चुनाव की मतगणना 19 जनवरी को किये जाने की घोषणा की गई है।

Related posts