गोंदिया: छत्तीसगढ़ राज्य से बाइक चुराकर बेचने के फिराक में था चोर, पुलिस ने दबोचा, 9 बाइक की जब्त

1,014 Views

 

गोंदिया: छत्तीसगढ़ से चोरी की गई मोटर साइकिल को बिक्री के लिए लाने वाले एक व्यक्ति को चिचगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं. मोटरसाइकिलों की कीमत 2.50 लाख रूपए है.

चिचगढ़ पुलिस थानांतर्गत चोरी गई मोटर साइकिलों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी. पुलिस को 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ से चोरी गई मोटर साइकिल ककोडी में बिक्री होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया. पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया.

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की खैरागढ़ तहसील के बोईडीही निवासी राहुल उर्फ सीताराम अजेराम वर्मा (24) को गिरफ्तार कर लिया गया. वह चोरी की मोटर साइकिल क्रमांक सी.जी.08/जे-5044 को बिक्री के लिए लाया था. उससे जब कागजात के संदर्भ में पूछताछ की गई तो टालमटोल जवाब दिया.उसे गिरफ्तार कर 9 मोटर साइकिलें जब्त की गई.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शरद पाटिल, उपनिरीक्षक मनोहर इस्कापे, राजन मासरकर, श्रीराम पोले, संदीप तांदले, रवि जाधव एवं पुलिस मित्र अकीब कुरेशी ने की.

Related posts