सांसद प्रफुल पटेल की कल 17 दिसंबर को तूफानी जनआशीर्वाद यात्रा, एक ही दिन में गोंदिया-भंडारा जिले के 32 गाँव में करेंगे दौरा..

1,239 Views

 

गोंदिया/भंडारा।
आगामी 21 दिसंबर को संपन्न होने जा रहे जिला परिषद, पंचायत समिति एवं नगर पंचायत चुनाव हेतु राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी प्रत्याशियो को बहुमतों से विजयी बनाने हेतु देश के लोकप्रिय नेता एवं सांसद प्रफुल पटेल कल शुक्रवार 17 दिसंबर को गोंदिया और भंडारा जिले के जनआशीर्वाद यात्रा के दौरे पर आ रहे है।

सांसद प्रफुल पटेल कल सुबह गोंदिया तहसील के कामठा जिला परिषद क्षेत्र से अपने जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुवात सुबह 10 बजे करेंगे, जो गोंदिया तहसील के जिला परिषद क्षेत्रों से होते हुए गोरेगाँव, सड़क अर्जुनी, भंडारा जिले के साकोली, लाखनी, पवनी, भंडारा, मोहाड़ी, तुमसर, गोंदिया जिले के तिरोडा तहसील होते हुए गोंदिया के बिरसी ग्राम में संपन्न होगी। ये करीब 32 गाँव में तूफानी जनआशीर्वाद यात्रा होगी जो सांसद पटेल द्वारा ली जा रही है।

ऐसी रहेगी जनआशीर्वाद यात्रा…

गोंदिया तहसील के ग्राम कामठा से सुबह 10 बजे प्रारंभ होकर नागरा, खमारी, फुलचुर, हिरडामाली, मुंडीपार, गोरेगांव तहसील में डव्वा, सड़क अर्जुनी तहसील में सौंदड, सड़क अर्जुनी, लाखनी तहसील में सानगड़ी, दीघोरी, साकोली तहसील में पालांदुर, लाखनी तहसील में अडयाळ, पवनि तहसील में दवडीपार, भंडारा तहसील में पहेला, आमगांव, खमारी, मोहाड़ी तहसील में मोहाड़ी, आंधळगांव, जांब, खापा, येरली, तुमसर तहसील में बपेरा, सिहोरा होते हुए तिरोडा तहसील में कवलेवाड़ा, करटी, अर्जुनी, धापेवाडा होते हुए गोंदिया तहसील के रतनारा, पांढ़राबोडी, दासगांव, काटी, कोचेवाही होते हुए बिरसी ग्राम में संपन्न होगी।

Related posts