गोंदिया: परीक्षा में नकल का ट्रेंड हुआ हाईटेक, टीईटी के एग्जाम में ब्लुटूथ तकनीक उपयोग करने से हड़कंप..

716 Views

 

प्रतिनिधि। 21 नवंबर

गोंदिया: अब वो समय नहीं जब परीक्षा केंद्रों के बाहर नकल सामग्री उपलब्ध कराने वालों का जमावड़ा लगा रहता था. शासन-प्रशासन ने उस पर तो नकेल कस दी है लेकिन अब टेक्नोलॉजी के दौर में नकल का ट्रेंड भी हाइटेक हो गया है. परीक्षा में नकल करने के लिए अब टेक्नोलॉजी का हथकंडा अपनाया जा रहा है. गोंदिया में 21 नवंबर को 30 केंद्रों पर टीईटी (TET) की परीक्षा ली गई. पहले पेपर के लिए परीक्षा में बैठी एक छात्रा ने ब्लूटूथ (Bluetooth) की मदद से पेपर दिया. जिसके बाद परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया. छात्रा के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने की जानकारी है.

टीईटी (TET) का पहला पेपर 21  नवंबर की सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे के बीच हुआ.गोंदिया में टीबीटोली स्थित संत तुकाराम हाईस्कूल केंद्र पर एक छात्रा ने ब्लूटूथ (Bluetooth) की मदद से पेपर हल किया ऐसा आरोप है. ब्लूटूथ (Bluetooth) पर उसकी कौन मदद कर रहा था, पूरा पेपर होने तक इसकी किसी को भनक तक  नहीं लगी. लेकिन पेपर का समय खत्म होने के बाद परीक्षार्थी छात्रा जब बाहर निकली, तब ब्लूटूथ (Bluetooth) निकालने से यह प्रकरण सामने आ गया. साथी परीक्षार्थियों ने छात्रा का पेपर रद्द करने की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया.

इस विषय में जिला परिषद के उपशिक्षणाधिकारी डी.एम. मालाधारी से संपर्क करने पर बताया गया कि उनके पास इस विषय में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है. शिकायत प्राप्त होने  पर कदम उठाए जाएंगे

Related posts