मोबाईल पर सट्टा लेकर जुआ खेल रहे 3 आरोपी गिरफ्तार, और आरोपियो की हो सकती है धरपकड़

857 Views
रिपोर्टर। 18 नवंबर
गोंदिया। मोबाइल के माध्यम से सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेलने का नया ट्रेंड शुरू हो गया। कुछ दिन पूर्व ही तिरोडा पुलिस ने तिरोडा शहर में एक बंद घर के ऊपरी माले पर चल रहे जुए पर छापा मारकर कार्रवाई की थी। आज फिर इसी तरह के एक मामले पर तिरोडा पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
तिरोडा पुलिस थाना के पीआई योगेश पारधी को गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी कि, तिरोडा शहर के महात्मा फुले वार्ड स्थित एक घर के पिछले हिस्से में कुछ लोग बैठकर मोबाईल पर सट्टा के आंकड़े लिखकर तथा पैसे लेकर हारजीत का जुआ खेल रहे है। इस खबर पर सम्बंधित जगह पर छापा मारकर संदीप चंदनदास गजभिये-महात्मा फुले वार्ड, सुरेश चमरू घोड़मारे- संत कंवरराम वार्ड, डेविड रविकिरन बड़गे आंबेडकर वार्ड ये आरोपी लोगो से पैसे लेकर मोबाइल पर सट्टे का आंकड़ा लिखकर हारजीत का जुआ खेले रहे थे।
उनके पास से 4 मोबाइल हैंडसेट, 2 केल्क्युलेटर, 1 लकड़ी टेबल, 2 चेयर, 5 डोटपेन, नकद 6 हजार, 2 बाइक, सट्टे के आंकड़े हिसाब लिखने के कागदपत्र ऐसा कुल 1 लाख 4 हजार 725 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया गया।
सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 5 महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंध अधिनियम सहकलम 109 भादवि अन्वय अपराध दर्ज किया गया। इस मामले पर और लोगो की गिरफ्तारी होने की संभावना है।
ये कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नितिन यादव, तिरोडा थाने के पीआई योगेश पारधी, महिला पुलिस उपनिरीक्षक राधा लाटे, नापोशी श्रीराम बर्वे, वाढे, कहालकर आदि ने की है।

Related posts