गोंदिया: मोबाईल पर लिंक भेजकर महिला के बैंक अकॉउंट से उड़ाए रुपये, रावनवाड़ी में मामला दर्ज

377 Views
रिपोर्टर। 18 नवंबर
गोंदिया। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फिर्यादि के मोबाइल फोन पर एक लिंक भेजकर उसकी पत्नी के बैंक अकाउंट से रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है।
ये घटना रावनवाड़ी थाना क्षेत्र के सावरी निवासी फिर्यादि ओमप्रकाश लक्ष्मण बोपचे उम्र 27 के साथ दिनांक 4 नवम्बर को हुआ।
मोबाईल पर लिंक भेजने से फिर्यादि की पत्नी का यूको बैंक अकाउंट से 69 हजार 274 रुपये ऑनलाइन तरिके से उड़ाकर उसके साथ धोखाधड़ी की गई। फिर्यादि कि मौखिक रिपोर्ट पर रावनवाड़ी पुलिस ने धारा 419, 420 सह कलम 66 सीडी सूचना व तकनीकी अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही हैं।

Related posts