गोंदिया: ढाकनी में गांव विकास दारूबंदी समिति की महिलाओं का पुर्व विधायक राजेंद्र जैन की उपस्थिती में एनसीपी प्रवेश

264 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। पिड़केपार जिल्हा परिषद क्षेत्र अंतर्गत डोंगरगाव पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम ढाकनी में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के प्रमुख उपस्थिति में गांव विकाश दारू बंदी समिति की महिलाओने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। सांसद श्री प्रफुल पटेल जी के नेतृत्व, विकासात्मक दृष्टिकोन एंव राष्ट्रवादी काँग्रेस की विचारधारा पर विश्वास रखकर राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष में प्रवेश किया।

पक्ष प्रवेशितों में श्रीमती ललिताबाई चौधरी, श्रीमती उर्मिला सहारे, श्रीमती जयवंता चन्नाप, श्रीमती बारनबाई मरकाम, श्रीमती बसंताबाई मरस्कोल्हे, श्रीमती नंदाबाई मेश्राम, श्रीमती सुभद्राबाई गाते, श्रीमती बिंदु मरस्कोल्हे, श्रीमती जानकाबाई पालांदुरकर, श्रीमती सुषमाबाई कुंभड, श्रीमती सायत्राबाई मेश्राम, श्रीमती कविताबाई घरडे का श्री राजेंद्र जैन ने पक्ष का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया एवं सभी राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी मे प्रवेशीत महिला कार्यकर्ताओ का अभिनंदन कर व भविष्य की शुभकामना दी।
इस अवसर पर सर्वश्री देवेन्द्रनाथ चौबे, नितीन टेंभरे, घनश्याम चौधरी, ईश्वर लोनारकर, सौरभ रोकड़े, एकनाथ वाहिले, चंद्रकुमार चुटे, शंकर लिल्हारे, दिलीप डोंगरे, सौ. पंचशिला बागड़े, सौ. ललिता मरस्कोल्हे, पंकज चौधरी, सोनम मेश्राम, पुरुषोत्तम मरस्कोल्हे, बिरज कुंभलकर, नूरधड़ चौधरी, सुरेश मोहनकर, राजकुमार मेश्राम, मुकुंद मेश्राम व् अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts