758 Views
मुंबई। कोविड संक्रमण के संकट से पिछले डेढ़ वर्षो से बंद महाविद्यालय (कॉलेज), अब 20 अक्तूबर से शुरू होने जा रहे है। उच्च व तंत्र शिक्षण मंत्री उदय सामंत ने पत्रकार परिषद लेकर आज इसकी जानकारी दी।
विशेष है कि महाराष्ट्र में कोविड संकट से लड़ रही सरकार ने सफलता हासिल की है। हालात सामान्य हो रहे। तीसरे चरण के संभावित कोविड संकट को रोकने स्वास्थ्य विभाग ने तगड़ी तैयारी की है वही मिशन कवच कुंडल के तहत व्यापक तरिके से वेक्सिनेशन मुहिम चलाई जा रही हैं।
राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा 4 अक्तूबर से स्कूलें शुरू कर दी है वही अब 20 अक्टूबर से कॉलेज प्रारंभ करने की घोषणा मंत्री उदय सामंत ने की है।
शुरू करने की घोषणा के साथ ही नियमावली लागू की जाने की जानकारी दी गई। मंत्री सामंत ने कहा, विद्यार्थियों को कॉलेज में आने के पूर्व कोविड वेक्सीन के दोनों डोज पूर्ण होना अनिवार्य है। जिन लोगो ने वेक्सीन के डोज कम्पलीट नही किये है उनके लिए कॉलेज में वेक्सीनेशन कार्यक्रम लेने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा, जो छात्र-छात्राएं कॉलेज नहीं आ सकते उनके लिए महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था शुरू की जाए।
मंत्री उदय सामंत ने कहा, जिले में कोविड की वर्तमान स्थिति के आधार पर नियमावली लागू की जाएगी। कॉलेज में 50 प्रतिशत से अधिक क्षमता में शुरू करने का अधिकार स्थानीय प्राधिकरण को दिया गया है। महाविद्यालय शुरू रखना है या नहीं ये कदम भी स्थानीय प्राधिकरण तय करेगा। महाविद्यालय के शिक्षक, प्राध्यापक, कर्मचारियों को भी वेक्सीन कें दोनो डोज अनिवार्य किये गए है।