प्रतिनिधि।
गोंदिया। आज गोंदिया शहर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के शिष्टमंडळ व्दारा मुख्याधिकारी,नगरपरिषद गोदिया को शहर मे डेंग्यू, मलेरिया, के बढते प्रादुर्भाव पर रोक लगाने एंव शहर में साफ सफाई की व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन सौपा गया। संपूर्ण गोंदिया शहर में डेंग्यू, मलेरिया, सर्दी, बुखार, आदी का प्रादुर्भाव तेजी से बढ़ रहा है, संपूर्ण शहर के लोग इन बिमारीओं के चपेट मे आ गये है। शहर मे साफ सफाई के लिये कचरागाडी की व्यवस्था होकर भी साफ सफाई की व्यवस्था चरमराई गयी है। इन बरसात के दिनो मे प्रभागो की नालीया गंदगी से भरी पडी है। शहर के रास्तो पर गंदगी फैली है, नगरपरिषद व्दारा साफ सफाई मे कुचराई होने से शहर के नागरिकों को कही कठिनाईओं का सामना करना पड रहा है, ऐसे मे नागरिकों को बिमारीओं का शिकार होना पड रहा है, इस चरमराई व्यवस्था एंव नाली, रास्तो पर फैली गंदगी की तुरंत साफ सफाई करवाकर इन बिमारीओं की रोकथाम हेतु शहर की प्रत्येक वार्ड मे जाँच शिबिर एंव कँम्प लगवाकर नागरिकों की जांच कर बिमारी से बचने हेतु नागरिकों को दवाईओ के वितरण की मांग रखी गयी। साथ हि शहर के नाली ओर रास्तों की साफ सफाई की जाए व किटकनाशक दवाईओ का छिडकाव किया जाए, ताकी बिमारीओं की रोकधाम हो इस दिशा मे नगरपरिषद द्वारा तात्काल कार्यवाही हो इस तरह की मांग का ज्ञापन शहर राष्ट्रवादी काँग्रेस के शिष्टमंडळ ने सौपा।
इस अवसर पर विनोद हरिणखेडे, अशोक शहारे, केतन तुरकर, सतीश देशमुख, विनीत सहारे, सुनील भालेराव, सचिन शेंडे, हेमंत पंधरे, विजय रगडे, राजकुमार एन जैन, खालिद पठाण, प्रतीक भालेराव, छोटू पंचबुद्धे, लव माटे, संजीव राय, दीपक कनोजे, चंद्रकुमार चुटे, सुनील भजे, बसंत बहुजन, सौरभ जैस्वाल, हरिराम आसवानी, एकनाथ वहिले, दर्पण वानखेडे, नागो सरकार, सौरभ रोकडे, सौ. लता रहांगडाले, सौ. मावली बैस, सौ. आशाताई पिल्हारे , महेश करियार, विनायक शर्मा, हर्षवर्धन मेश्राम, कपिल बावनथडे, पंकज सोनेकर, चेतन पारधी, रोहित लारोकर, सचिन कटारे, दीपांशु शेंद्रे, अमित अवस्थी व अन्य उपस्थित थे .