गोरेगांव नगर पंचायत को मिली 4 हजार लिटर क्षमता की अत्याधुनिक फायर ब्रिगेड…, विधायक विजय रहांगडाले व पूर्व नपं अध्यक्ष इंजी. आशिष बारेवार के प्रयास सफल…

164 Views

 

प्रतिनिधि।
गोरेगांव। 18 सितंबर। गोरेगांव नगर पंचायत अतंर्गत अग्नीशमन विभाग को अधिक अत्याधुनिक बनाने हेतु पुर्व नगराध्यक्ष व जिला नियोजन समिति सदस्य इंजी. आशीष बारेवार ने अपने कार्यकाल में पुरजोर प्रयत्न कीये और क्षेत्र के विधायक विजय रहांगडाले के प्रयत्नों से जिला नियोजन समिति के माध्यम से पालकमंत्री से अधिक निधि की मांग कर 4 हजार लीटर की अत्याधुनिक फायर ब्रिगेड वाहन खरीदी हेतु निधि मंजूर करायी।

उसी प्रयत्नों के फलस्वरूप 17 सितंबर को गोरेगांव में नई अत्याधुनिक 4 हजार लीटर क्षमता कि अग्निशमन वाहन का शुभारंभ विधायक विजय रहांगडाले के हस्ते सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर पूर्व गोरेगांव नपं अध्यक्ष व जिला नियोजन समिति सदस्य इंजी. आशीष बारेवार, रेखलाल टेंभरे-बैंक डायरेक्टर, नपं माजी उपाध्यक्ष सुरेश राहंगडाले, नपं माजी सभापती रेवेंद्र बिसेन, भाजपा गटनेता हिरालाल रहांगडाले, साहेबलाल कटरे, इसुलाल सोनवाने, मोरेश्वर कांबळे, मोरेश्वर रहांगडाले, हिदा येडे गुरुजी, सोनम येडेकर, मुन्नालाल बावनकर, संतोष रहांगडाले व शहर के अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

इंजी. आशीष बारेवार ने कहा, इस अग्निशमन वाहन के उपलब्ध होने पर इसका फायदा न केवल गोरेगांव शहर बल्कि पुरे गोरेगाव तालुका को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा, ये फायर फाइटिंग वाहन मीडियम मल्टीपरपज फायर व्हीकल के स्वरूप का है, जो कीसी भी प्रकार की आग को बुझाने में सक्षम होगा। 4000 लिटर की पानी की टॅक के साथ अत्याधुनिक उपकरणो से लैस है। इस अवसर पर शहरवासीयो ने विधायक विजयभाऊ रंहागडाले एंव इजी. आशिष लक्ष्मीकांत बारेवार का आभार माना है।

Related posts