पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते अनेकों युवती, महिलाओं का राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रवेश..

651 Views

 

प्रतिनिधि। 13 सितंबर
गोंदिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में जारी नये कार्यकर्ताओं की इनकमिंग में आज फिर नई इन्ट्री हुई है। आज अनेकों युवती, महिलाओं एवं पुरुषों ने सांसद प्रफुल्ल पटेल के जनहित में किये जा रहे कार्यो से प्रभावित होकर तथा पक्ष की सकारात्मक विचारधारा से प्रेरित होकर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते पक्ष में प्रवेश किया।

सभी युवतियों, महिलाओं एवं पुरुष के पक्ष प्रवेश करने पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने खुशी जाहिर कर उन्हें पक्ष का दुप्पटा पहनाया व बधाई दी।

ये प्रवेश सूर्याटोला-सिंगलटोली क्षेत्र के सक्रिय युवा कार्यकर्ता नागोराव (नागो) बंसोड़ के मार्गदर्शन में आज 13 सितंबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन में हुआ।

इस दौरान पक्ष पदाधिकारी रायुंका जिलाध्यक्ष केतन तुरकर, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रफीक खान, राजू एन जैन, उमेन्द्र भेलावे, सुनील पटले, शैलेष वासनिक, संजीव राय, एकनाथ वहिले आदी ने उन्हें बधाई दी।

प्रवेशितों में दीक्षा नीरज बंसोड़, मालताबाई नंदकिशोर बंसोड़, अश्विनी गजभिये, छायाताई बंसोड़, वंदना गजभिये, इंदुताई शेंडे, लक्ष्मीबाई मेश्राम, यशोधरा सांगोडे, दीक्षा सांगोडे, मिनाबाई कड़वे, संगीता करवाड़े, सोनी राऊत, मोनी करवाड़े, भारती मेश्राम, सरिता ठाकुर, निरंकारी ताई, रतनभाऊ, छोटू मेश्राम, वासनिक मैडम, रेखा घरडे, दीनू भौतिक, प्रोजित बंसोड़ सहित अनेकों का समावेश रहा।

Related posts