गोंदिया: थाने में रिपोर्ट करने पर गुस्साये आरोपी ने कर डाली फिर्यादि की हत्या..पुलिस ने किया गिरफ्तार

1,555 Views

 

प्रतिनिधि। 13 सितंबर
गोंदिया। एक मामूली सा विवाद किसी की हत्या तक जाकर अंजाम ले सकता है ये किसी ने सोचा भी नहीं था। पर क्रोध और गुस्से पर अंधे लोग अक्सर वो अपराध कर बैठते है जो घर तबाह कर देते है। कुछ ऐसा ही जिले में घटित हुआ है।
गोरेगाव थाना क्षेत्र के हेटी-पालेवाड़ा गाँव में 12 सितम्बर की रात एक व्यक्ति ने मृतक द्वारा थाने में रिपोर्ट क्यों दी, इस बात पर क्रोधित होकर उसकी कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। इस मामले पर पुलिस ने धारा 302 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बारे में बताया गया कि, 10 सितंबर को मृतक वैभव सुनील करंडे 23 साल का आरोपी द्वारा सड़क पर केले के पेड़ काटकर रखकर रास्ता में अवरोध निर्माण करने पर विवाद हुआ था। पेड़ नहीं हटाने व जब मृतक के सामने आकर पेड़ हटाने पर आरोपी ने मृतक के सिर पर वार कर घायल कर दिया था। इस मामले पर घायल वैभव करंडे ने 11 सितंबर को गोरेगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
घायल द्वारा रिपोर्ट क्यों कि गई इस बात से क्रोधित होकर आरोपी ने मृतक के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
गोरेगांव पुलिस ने फिर्यादि सुनील करंडे 52 वर्ष की शिकायत पर भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक सचिन मित्रे के मार्गदर्शन में पुउपनि जाधव कर रहे है।

Related posts