गोंदिया: शहर के अंडर ड्रेनेज कार्य में लापरवाही, सड़क खुदाई में गड्ढे में फंसी कार, बड़ी दुर्घटना टली..

502 Views

 

प्रतिनिधि। 11 सितम्बर
गोंदिया। शहर में महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत जारी शहरी गटार योजना का कार्य शहर के कुछ हिस्सों में शुरू किया जा चुका। परंतु इस कार्य में सड़कों की खुदाई कर मलबा सही तरीके से नही भरने पर ये गड्ढे जानलेवा व वाहन धारकों व राहगीरों के लिए खतरा साबित हो रहे है।

10 सितम्बर को इन्ही कार्यो के चलते तथा लापरवाही बरतने पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। ये हादसा छोटा गोंदिया क्षेत्र के चावड़ी चौक पटेल गली के सामने सड़क पर हुआ। एक कार अचानक सड़क से चलते हुए गटार पाईप लाइन के खुदाई किये गड्ढे में फंस गई। मलबा सही से नहीं भरने एवं बारिश के आने से ये गड्डा जानलेवा हो गया।

इस हादसे में कार में सवार बाल बाल बच गए। काफी मशक्कत के बाद कुछ लोगो की मदद से कार के पहियों को गड्ढे से निकाला गया। इस दौरान करीब 8-10 वाहन भी पीछे थे, जो हादसे का शिकार हो सकते थे।

वाहन धारकों का कहना है कि, अगर सड़क पर खुदाई कार्य जारी है तो सम्बंधित ठेकदार कंपनी द्वारा वहां बेरिकेट लगाकर राहगीरों को सूचना हेतु फलक लगाना चाहिए। सड़क खुदाई कर मलबा ऐसे ही डाल देना बड़ी दुर्घटना को चुनोती देना है। नगर प्रशासन व जिला प्रशासन ने इन जारी कार्यो में नागरिकों के हित को ध्यान में रखकर खुदाई कार्य करने वालो को सख्त निर्देश देने व कार्रवाई की सूचना जारी करने की मांग की है।

नगरसेवक विनोद पंधरे ने लिया संज्ञान, ठेका कंपनी को बोलकर जल्द भरवाएंगे गड्ढे

क्षेत्र के नगरसेवक विनोद पंधरे ने इस मामले पर कहा कि क्षेत्र में अंडर ड्रेनेज पाइप लाइन का कार्य जारी है। सड़क खुदाई होती है तो उसे सीमेंटीकरण किया जाना आवश्यक है। जिस सड़क क्षेत्र में सीमेंटीकरण नही हुआ है उस हेतु वे त्वरित ठेका कंपनी को बोलकर कार्य को पूर्ण कराएंगे। सड़क पर गड्ढे आवागमन करने वालों के लिए जानलेवा हो सकते है। कंपनी द्वारा लापरवाही बरतने पर शख्त कदम उठाएंगे।

ठेका कंपनी की लापरवाही से कोई दुर्घटना घटती है तो करेंगे कानूनी कार्रवाई- नगरसेविका दीपिका देवेंद्र रुसे

उसी क्षेत्र के समीप की नगरसेविका दीपिका देवेंद्र रुसे ने इस घटना का संज्ञान लेकर कहा कि, ठेका कंपनी काम मे ढिलाई बरत रही है। चावड़ी चौक के समीप पटेल गली पर जो अंडर ड्रेनेज लाइन का कार्य किया गया है उसे सीमेंटीकरण न कर वैसे ही छोड़ दिया है। सड़क पर खोदकाम कर सिर्फ मलबा डालने की वजह से ऐसे हादसे फिर हो सकते है। अगर कोई बड़ी दुर्घटना घटती है तो कंपनी पर लापरवाही बरतने पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Related posts