गोंदिया: नदी किनारे के गाँव को सतर्कता का इशारा, पूजारीटोला जलाशय के 6 गेट खुले, कालीसरार के भी खुल सकते है गेट…

1,119 Views

जिले के 4 तहसील में अतिवृष्टि, अबतक कुल बारिश 917.9 प्रतिशत

प्रतिनिधि। 10 सितंबर
गोंदिया। जिले में दो दिन से जारी बारिश के चलते नदी और जलाशयों के पानी में बढ़ोत्तरी हुई। जलाशयों में पानी का जलस्तर बढ़ने से बांध को सुव्यवस्थित व नियंत्रित रखने पानी छोड़ा जाता है। इसी नियंत्रण के चलते जिला आपदा प्रबंधन विभाग व बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा सतर्कता बरतने हेतु कल से सूचना निगर्मित की जा रही थी।
 आज 10 सितंबर को जलस्तर बढ़ने पर पूजारीटोला जलाशय के सुबह 11.30 तक 4 गेट व दोपहर 3 बजे 2 गेट ऐसे कुल 6 गेट खोले गए है जिसमें से 151 क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इसी तरह कालीसरार जलाशय में जलस्तर बढ़ने पर 12 घंटो में कभी भी गेट खोलने के संकेत दिए गए है।
सतर्क सूचना जारी कर कहा गया है कि नदी किनारे गाँव के लोग एवं नदी पुल से आवागमन करने वाले बाढ़ की स्थिति पर सावधान रहें। जलस्तर बढ़ने व जलाशय के गेट खुलने पर नदी का प्रवाह तेज हो सकता है ऐसे में नदी किनारे मवेशिया चराना, नदी के पास जाना खतरे के संकेत है।
किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इस हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिलाधिकारी कार्यालय गोंदिया ने मदद व सहयोग हेतु टोलफ्री नम्बर 1077, 07182-230196, मोबाईल 9404991599, बाढ़ नियंत्रण अधिकारी मो. 9049026001, पुलिस नियंत्रण विभाग टोलफ्री 100, 07182-236100, 9130030548 पर संपर्क कर मदद या जानकारी दी जा सकती है।

जिले की 4 तहसील में अतिवृष्टि..

लगातार बारिश के चलते जिले की चार तहसीलों में अतिवृष्टि दर्ज की गई हैं। इनमें गोरेगांव, सालेकसा, देवरी व सड़क अर्जुनी का समावेश है। गोरेगांव में 1025.9 मिली मीटर बारिश में अबतक 1009.2 मिमी बारिश (98%), सालेकसा में 1158मिमी में 841 मिमी बारिश (72.6%), देवरी में 1291.6मिमी में 992.9 मिमी बारिश (76.9%), सड़क अर्जुनी में 1330.9 मिमी में 917.3 मिमी बारिश (68.9%) प्रतिशत दर्ज की गई है। जिले में कुल होने वाली अपेक्षित 1220.3 मिमी बारिश में अबतक कुल बारीश 917.9 मिमी तक हुई है जिसका प्रतिशत 75.2 है।

Related posts