महात्मा गांधी एवं शास्त्रीजी का पुरा जीवन त्याग और सादगी से परिपूर्ण – पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल

467 Views

पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री पंडीत लालबहादूर शास्त्री जयंती

प्रतिनिधि।

गोंदिया: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम् पूर्व प्रधानमंत्री पंडीत लालबहादूर शास्त्री के जंयती पर्व पर आज (ता.२) गोंदिया शहर भाजपा ने गोंदिया स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजली दी और उनके राष्ट्रहित विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। उपरांत भाजपा मुख्यालय में पूर्व
विधायक गोपालदास अग्रवाल, शहर भाजपा अध्यक्ष सुनिल केलनका, अशोकजी चौधरी, पार्षद मोंटू पुरोहित, पार्षद सुनिल तिवारी सहीत सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम् पूर्व प्रधानमंत्री पंडीत लालबहादूर शास्त्री के तैलचित्र को माल्यार्पण कर आंदराजली दी।

इस अवसर पर उपस्थितों को पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा की, राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी विदेश में पढ़कर बैरिस्टर बने और पुरी जिंदगी उच्चवर्ग में रहकर ऐसो-आराम के साथ अपना जीवन व्यतित कर सकते थे, लेकिन मोहनदास करमचंद गांधी को लंदन में भारतीयों के साथ अंग्रजों द्वारा अपमानीत किए जाने की घटनाओं ने मोहनदास करमचंद गांधी से महात्मा गांधी का सृजन किया। महात्मा गांधी ने पुरे जीवन केवल
त्याग किया, कभी अभिजात वर्ग और बैरिस्टरी का त्यागकर सामान्य जनता के बीच आए, कभी कपड़ों का त्यागकर केवल धोती में अधिकांश जीवन व्यतित किया जीवन के अनेकों वर्ष सत्यागूृह और कारागृह में बीता दिए, इस संघर्ष से जिस आजाद भारत की उत्पत्ती हुई, उस आजाद भारत के महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा किसी सरकार या मंत्री ने नहीं दिया, महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा देश की जनता ने पुरे दिल से दिया है। आज जयंती पर्व पर इन दोनो महान व्यक्तित्व को हम सभी शत शत नमन करते है ।

शहर भाजपा अध्यक्ष सुनिल केलनका ने कहा की महात्मा गांधी एवम् पूर्व प्रधानमंत्री पंडीत लालबहादूर शास्त्री के जीवन का हर क्षण प्रेरणाओं से भरा हुआ है । बचपन से हम महात्मा गांधी एवम् पूर्व प्रधानमंत्री पंडीत लालबहादूर शास्त्री के कार्यों और विचारों को देखते सुनते आए है और भारतीयों के दिलों पर महात्मा गांधी एवम् लालबहादूर शास्त्री की एक अभिन्न छवी बसी हुई है।

प्रमुख रुप से पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, शहर भाजपा अध्यक्ष सुनिल केलनका, अशोकजी चौधरी, दिनेश दादरीवाल, पार्षद मोंटू पुरोहित, पार्षद मेश्राम, पार्षद सुनिल तिवारी, पूर्व पार्षद व्यंकट पाथरु, संजय मुरकुटे, सुशील राऊत, गुड्डू कारडा, शंभूशरण ठाकूर, जसपालसिंह चावला, अमृतभाऊ इंगले, पार्षद दिलीप गोपलानी,
अशोक जयसिंघानी, रिंकू आसवानी, पलास लालवानी, रोमन श्रीवास्तव, पार्षद शकील मन्सुरी, पार्षद सुनिल भालेराव, सुनिल तिवारी, राकेश ठाकुर, क्राती जयस्वाल, देवा रूसे, भागवत मेश्राम, निर्मला मिश्रा , पराग अग्रवाल, कमल पुरोहित, विणा पारधी, नागेश दुबे, प्रदिप द्विवेदी, एड. अजय फेंडारकर, अमर रंगारी, अंकित जैन, रवि हलमारे, केजार हुसेन, छाया मेश्राम, पूर्व पं. स.माधुरी हरिणखेडे, अपूर्व अग्रवाल, लक्ष्मीकांत डहाट, छत्रपाल ( बंटी) बानेवार
सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts