गोरेगांव शहर में शुरू आधे अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने पूर्व नपं अध्यक्ष इंजी. आशीष बारेवार ने राष्ट्रीय महामार्ग के वरिष्ठ अभियंता को सौंपा निवेदन

1,243 Views

 

प्रतिनिधि।

गोरेगांव। गोरेगांव शहर में पिछले कई दिनों से सीमेंट रोड का कार्य कछुवा गति से शुरू है। शहर के दुर्गा चौक से ठाना रोड तक का कार्य आधे अधूरे परिस्थिति में पड़ा हुवा है और इस बात को लगभग 3 महीने हो चुके है। इस आधे अधूरे काम की वजह से स्थानिक लोगो को तथा आसपास के गांव से आनेजाने वाले लोगो को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतिदिन हादसों की संभावना बनी रहती है और इस रोड निर्माण कार्य के बंद होने से कई हादसे हो चुके है। इस लाइन में जितने भी व्यापारी प्रतिष्ठान है सब ठप्प पड़े हुए हैं। पार्किंग व्यवस्था में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,आये दिन ट्रैफिक जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लगती है जिस वजह से राह चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टॉप नही होने की वजह से यात्रियों को धूप में ही खड़े रहकर बस तथा कालिपिली का इंतजार करना पड़ता है।

इस मामले पर गोरेगांव नगर पंचायत के पूर्व नगराध्यक्ष इंजी. आशीष बारेवार ने गोरेगाव शहर के नागरिकों कि प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आज राष्ट्रीय महामार्ग नागपुर विभाग के कनिष्ठ अभियंता इंजी. दीपक चव्हाण से चर्चा कर व निवेदन देकर इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाने तथा प्रलंबित बस स्थानक की जगह के संदर्भ में निर्णय लेने हेतु चर्चा की।

Related posts