सांसद मेंढे के प्रयास: बिरसी एअरपोर्ट को DGCA से प्राप्त हुआ लायसंस, गोंदिया से हवाई सेवा का मार्ग प्रशस्त..

267 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। केंद्रीय नागरी उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर बिरसी (गोंदिया) एअरपोर्ट से हवाई यात्रा तथा कार्गो विमान सेवा मे आ रही तांत्रिक बाधाए दुर कर शीघ्र परिचालन करने हेतू निवेदन कीया, जीस पर मंत्री  श्री सिंधिया ने सभी तांत्रिक बाधाओ को यथाशीघ्र दुर कर तत्काल हवाई सेवा प्रारंभ करने व्यक्तीगत तौर पर रुची दीखाते हुए बिरसी एअरपोर्ट से प्रवासी तथा कार्गो हवाई सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया था जिसे पुरा करते हुए हवाईसेवा शुरु करने मे आ रही मुख्य बाधा DGCA का लायसंस सांसद सुनील मेंढे के प्रयासो से प्राप्त हो गया। अब जल्द ही गोंदिया से हवाई सेवा का मार्ग बिरसी एयरपोर्ट से शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

Related posts