230 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले के पूर्व पालकमंत्री एवं वर्तमान में गोंदिया-भंडारा विधान परिषद क्षेत्र के विधायक डॉ. परिणय फुके आज 19 अगस्त को जिले के दौरे पर आ रहे है। उनका दौरा इस प्रकार है।
श्री फुके कल 19 अगस्त को नागपुर से प्रातः 9.30 को प्रस्थान कर दोपहर 11.30 बजे कोहमारा होते हुए देवरी पहुचेंगे। देवरी पहुँचकर वे श्री विजय गहाने के नए पेट्रोल पंप का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12.30 बजे श्री झामसिंह येरणे के नए कार्यालय को भेंट, दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक देवरी में बैठक लेकर कुछ समय रुककर सालेकसा तहसील के दर्रेकसा के लिए प्रस्थान करेंगे। दर्रेकसा दोपहर 3 बजे पहुँचकर वहां कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ भेंट व चर्चा करेंगे।
श्री फुके, दर्रेकसा से प्रस्थान कर शाम 5 बजे आमगांव तहसील के घाटटेमनी में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी एवं विविध समाज के लोगों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे पश्चात वहां से वे प्रस्थान कर भंडारा जिले के साकोली तहसील के लिए प्रस्थान करेंगे। किसानों को शासन द्वारा धान की राशि का भुगतान करने हेतु आंदोलन कर रहे किसानों से जूनी पंचायत समिति में भेंट देंगे। इस दौरान उनके साथ अविनाश ब्राम्हणकर उपस्थित रहेंगे।