ताज चौक आंबेडकर वार्ड में, देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस..

131 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। सामाजिक एकता की मिसाल सिंगलटोली आंबेडकर वार्ड के ताज चौक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहाँ राष्ट्रगान के साथ ही देशभक्ति के गीतों के साथ आजादी महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया।

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक व सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री पृथ्वीपाल भामराडे व देवानंद उजवने के हस्ते कर राष्ट्रगीत के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई।

इस अवसर पर संविधान के रचयिता भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को विनम्र अभिवादन कर देश के उन पुरोधाओ, शहीदों को याद किया गया, जिनके कारण आज हम आजाद भारत और संवैधानिक अधिकारों के साथ एक दूसरे से जुड़े होकर स्वतंत्रता दिवस को मना रहे है।

स्वतंत्रता दिवस पर ताज चौक में क्षेत्र के नागरिक, महिलाओं, युुवाओं के साथ ही छोटे-छोटे बच्चों की उपस्थिति रही। कोविड नियमों का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन कर ध्वजारोहण के पश्चात मिठाई व अल्पाहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी ने भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

कार्यक्रम के अतिथि नगरसेवक लोकेश (कल्लू) यादव द्वारा सेवानिवृत्त पृथ्वीपाल भामराडे, देवानंद उजवने एवं मनोहर शेंडे सर का शाल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नौशाद जाफरी (राजू भाई) ने की, वही प्रमुख अतिथि के रुप में नगर सेवक लोकेश कल्लू यादव, नगर सेविका ज्योत्सना मेश्राम, पूर्व नप नगराध्यक्ष सुशिलाताई भालेराव, पूर्व नप सभापति सीमा भालेराव आदि ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार रख इस दिवस का महत्व समझाया।

कार्यक्रम के सफ़लतार्थ नौशाद (राजू भाई) जाफरी, हंसराज डहाट, नीलेश फुलबांधे, अशोक बेलेकर, बेनजामिन लारेंस, डेजमन सतुर, मोहसिन पठान, मनोहर शेंडे, हमीद खान, विक्की मेश्राम, अमित बेलेकर आदि सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं व युवाओं की उपस्थिति रही।

Related posts