गोंदिया: विधायक विनोद अग्रवाल ने 3 अक्तूबर को ‘मेरा परिवार,मेरी जिम्मेदारी’ अभियान में शामिल होने की अपील की…

633 Views

 

प्रतिनिधी

गोंदिया। राज्य सरकार ने राज्य में कोरोना को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी यह मोहिम आनेवाले ३ ओक्टोबर को चलाई जानेवाली है | इस उद्देश्य को लेकर संपूर्ण गोंदिया जिले में मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी यह मोहिम चलाई जाएगी | मेरा परिवार राज्य में कोरोना के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अपने जिम्मेदारी अभियान को अंजाम दे रहा है और 3 अक्टूबर को, मेरा परिवार पूरे गोंदिया जिले में कोरोना के बारे में जागरूकता अभियान चलाने जा रहा है। इसमें कोरोना वायरस के प्रसार को कैसे रोका जाए और कोरोना से संक्रमित लोगों की देखभाल कैसे की जाए, इसकी डोर-टू-डोर जानकारी होगी। पूरा जिला प्रशासन अभियान में भाग लेने के लिए अपील कर रहा है और इसका प्रचार प्रसार को फैलाने के लिए जिला कलेक्टर दीपक कुमार मीणा के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया है। मा.जिल्हाधिकारी इन्होने जनप्रतिनिधियों को भी इस अभियान में शामिल होने कहा तो उसी को संज्ञान में लेकर गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर सभी नागरिकों से ‘मेरी जिम्मेदारी’ अभियान में शामिल होने का आग्रह किया है। साथ ही, विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा कि वह तीन अक्टूबर को कोरोना के बारे में जागरूकता बढ़ाएंगे। विधायक विनोद अग्रवाल ने हर व्यक्ति से अपील की है कि वह कोरोना के बारे में कम से कम 10 लोगों को फोन, मैसेज या व्हाट्सएप के माध्यम से जागरुकता संदेश भेजें और उन 10 लोगों को भी उस संदेश को 10 और लोगों को भेजने के लिए प्रेरित करें।

समाज के हर वर्ग ने इस अभियान में भाग लेना चाहिए

गोंदिया जिले को एक कर्मठ व कर्तव्यदक्ष जिल्हाधिकारी मिले है | उनके आने से गोंदिया की परिस्थितीयों में सुधार देखने मिल रहा है | प्रत्येक बातों में जिलाधिकारी महोदय विशेष ध्यान देकर ऐसे समय पर जनप्रतिनिधि की तौर पर हमें भी उन्हें सहकार्य करने के साथ ही मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी यह अभियान o सफल बनाने के लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने प्रशासन को बड़े पैमाने पर मदद करने की जरुरत है | ऐसा आव्हान किया है | इस अभियान में सभी सरकारी कर्मचारी, अधिकारी शामिल होकर उसी के साथ ग्राम पंचायत सदस्य ग्रामपंचायत सरपंच, उपसरपंच, पंचायत समिती सदस्य, जिल्हा परिषद सदस्य, नगरसेवक वैसे ही सभी राजकीय पक्ष के नेता, कार्यकर्ता साथ ही समस्त सेवाभावी संस्था जागृत कार्यकर्ता तथा युवावो ने बड़े मात्रा में शामिल होकर राज्य सरकार तथा मा.जिल्हाधिकारी इनके घोषणा को प्रतिसाद देकर इस अभियान को सफल बनाने का आव्हान विधायक विनोद अग्रवाल इन्होने किया है |

संत गाडगे बाबा इनके मूलमंत्र स्वच्छता से समृद्धि की ओर बढ़ने की जरूरत
सामन्य जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है | कोरोना वायरस के साथ लढाई लढने के लिए अपने परिसर को स्वच्छ रखने की अत्यंत आवश्यकता है | साथ ही समय समय पर साबुन से हाथ और मुमकिन न होने पर सेनिटायजर का उपयोग करना चाहिए | लगातार नाक, मुंह और आंखों को छूने से बचें। बुखार या सर्दी खांसी होने पर बिना घरेलू उपचार के सीधे डॉक्टर से संपर्क करें। विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा कि संत गाडगे बाबा ने हमें स्वच्छता से समृद्धि तक यह मंत्र दिया इसे हमें अपने जीवन में अपनाने की जरूरत आ चुकी है |

कोरोना के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं किया गया था आयोजन

कोरोना को लेकर जनजागृती के लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पार ऑनलाईन अनेक स्पर्धाओं का आयोजन किया था | जिसमे गोंदिया के अनेक नागरिको ने स्पर्धा में हिस्सा लिया था | इसमें चित्रकला स्पर्धा, निबंध स्पर्धा सेल्फी विथ कोरोना फायटर साथ ही कोरोना दरम्यान किये गए सोशल वर्क के कामो का समावेश था. विधायक विनोद अग्रवाल इनके उपक्रम को भरपूर प्रतिसाद गोंदिया की जनता ने दिया था |

Related posts