गोंदिया: प्राथमिक शिक्षणाधिकारी राजकुमार हिवारे की बदली, चंद्रपुर में DIET का संभालेगे पदभार

1,529 Views

 

प्रतिनिधि। 09 अगस्त
गोंदिया। प्रशासकीय स्तर पर हुई बदली के तहत गोंदिया जिला परिषद में प्रभारी प्राथमिक शिक्षणाधिकारी पद पर रहे श्री राजकुमार हिवारे की बदली चंद्रपुर जिले में की गई है।
श्री हिवारे प्रभारी शिक्षणाधिकारी के साथ ही जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था (DIET) के वरिष्ठ अधिव्याख्याता अधिकारी रहे है। उनकी चंद्रपुर में बदली इसी रैंक पर की गई है।

Related posts