गोंदिया: सालेकसा तहसील कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक के साथ कॉलर पकड़कर बदतमीजी, सरकारी मुहर का दुरुपयोग..

947 Views
रिपोर्टर। 05 अगस्त
गोंदिया। जिले के सालेकसा थाना अंतर्गत तहसील कार्यालय में शासकीय कामकाज के दौरान कार्यरत कनिष्ठ लिपिक के टेबल पर आरोपी द्वारा आकर सरकारी मुहर उठाकर अपने दस्तावेजों पर मारने व फिर्यादि को हस्ताक्षर कर ऐसा बोलते हुए कॉलर पकड़कर कर गालीगलौज करने व देख लेने की धमकी देकर शासकीय काम मे रुकावट निर्माण करने का मामला सामने आया है।
फिर्यादि कनिष्ठ लिपिक प्रमोद छोटेलाल बावने उम्र 47 वर्ष की शिकायत पर सालेकसा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फिर्यादि कनिष्ठ लिपिक 4 अगस्त 2021 को दोपहर 2 बजे के दौरान अपने शासकीय कार्य में व्यस्त थे। तभी आरोपी वहां आ धमका। आरोपी ने टेबल से अपनी मर्जी से आवक जावक की मुहर उठाकर अपने दस्तावेजों में मारना शुरू कर दिया। फिर्यादि ने जब विरोध किया तो, आरोपी ने टेबल से मुहर उठाकर फेंक दिया तथा फिर्यादि को तू अभी के अभी इसमें हस्ताक्षर कर तथा गालीगलौज करते हुए उसे देख लेने की धमकी दी एव मैं तेरी नोकरी खा जाऊंगा ऐसा बोलते हुए शर्ट की कॉलर पकड़कर शासकीय कार्य में बाधा निर्माण की।
सालेकसा पुलिस ने फिर्यादि की शिकायत पर भादवि की धारा 353, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक जानकर कर रहे है।

Related posts