855 Views
रिपोर्टर। 29 जुलाई
गोंदिया: बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को देखते हुए इसमें मुनाफा कमाने कुछ कालाबाजारी करने वाले लोग बनावटी व मिलावटी डीजल तैयार कर मार्केट में बेचने का कार्य कर रहे है। ऐसे एक मामले पर तिरोडा पुलिस ने एक घर के भीतर चोरी छुपे चल रहे अवैध कारखाने पर छापा मारकर बनावटी डीजल व उसके लिए लगने वाले साहित्य को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
तिरोडा पुलिस ने ये कार्रवाई अन्न आपूर्ति अधिकारी के साथ मिलकर 28 जुलाई के दोपहर के दौरान तिरोडा के बिरसी नाले के पास एक घर में की। पुलिस टीम ने छापे के दौरान 25 हजार 255 रुपये मूल्य का मिलावटी डीजल, रॉकेल, थिनर व अन्य सामग्री जब्त की।
तिरोडा पुलिस को खबर मिली थी कि बिरसी नाले के समीप आरोपी द्वारा अवैध तरीक़े से मिलावट कर बनावटी डीजल बनाया जा रहा है। इस गोपनीय सूचना के आधार पर तिरोडा पुलिस ने अन्न आपूर्ति अधिकारी को लेकर वहां दबिश दी व छापामार कार्रवाई कर बनावटी डीजल सहित अन्य सामग्री जब्त की।
पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान अनेक ड्रमों में भरे 175 लीटर डीजल किंमत 16 हजार 975, केरोसिन 15 लीटर किंमत 480 रुपये, 40 लीटर थिनर किंमत 4 हजार रुपये, खाली प्लास्टिक ड्रम, माप, पाईप, मग्गे व अन्य सामग्री ऐसे कुल 25 हजार 255 का माल जब्त किया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 3, 7 जीवनावश्यक वस्तू अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज किया। ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, एसडीपीओ नितिन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी, सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजित जोगदंड, पुलीस नाईक थेर, सवालाखे, अंबुले, भैरम आदि ने की