गोंदिया: सालेकसा-दर्रेकसा रोड पर लूटपाट, नक्सली धौंस बताकर मारपीट, लुटे सोने की वस्तु, नकद व मोबाईल- तीन अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज

407 Views
रिपोर्टर। 07 जुलाई
गोंदिया। जिले के सालेकसा थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 जुलाई के शाम 5 बजे दरम्यान सालेकसा से दर्रेकसा रोड पर तीन अज्ञात आरोपियों ने रायपुर निवासी कार सवार लोगों को जबरन रोककर, पहले उनकी पिटाई की, फिर चाकू दिखाकर व जान से मारने की धमकी देकर उनसे सोने की वस्तु, नकद व मोबाईल फोन लेकर फरार होने का मामला सामने आया है।
   सालेकसा पुलिस ने फिर्यादि व्यंकटराव सदाशिवराव ढोमने 71 वर्ष निवासी खुसालपूर रिंग रोड न 1, जिला रायपुर (छ. ग.) की शिकायत पर धारा 392, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर इस मामले की जांच पुउपनि भिस्मराज सोरते कर रहे है।
   पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फिर्यादि व्यंकटराव ढोमने अपने रिश्तेदार छन्नूलाल रोखड़े, मालनबाई कारेमोरे, चालक नानेश्वर निनावे, निवासी रायपुर के साथ मारुति सुजुकी वेगेनार क्र. सीजी 04, एचए 1623 से जाते समय सालेकसा से दर्रेकसा के बीच रोड पर शारदा मंदिर के पास  तीन अनजान आरोपियों ने कार को जबर्दस्ती रोका। फिर उन्हें रोड से 700-800 मीटर दूर नाले के पास ले जाकर फिर्यादि व चालक की लकड़ी से पिटाई की।
   अज्ञात आरोपियों ने, हमारे दो नक्सली साथी रायपुर जेल में है, बाकी के साथी जंगल में है ऐसा बोलकर एक छोटा चाकू निकालकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी व फिर्यादि के पास से 3 सोने की अंगूठी जिसमें  5 ग्राम, 45 ग्राम की चैन ऐसा कुल 60, किंमत 1 लाख 80 हजार, 3 मोबाईल किंमत 6 हजार 500 व नकद 1200 रुपये ऐसा कुल 1,87,700 रुपये का माल लूट लिया।

Related posts