जल्द हल होगा गड्ढाटोली नप स्कूल आरक्षित जगह का मामला, वर्षो से जमीन नहीं हुई नगर पालिका के नाम..

318 Views

 

तहसीलदार खड़तकर ने युवक राष्ट्रवादी कांग्रेस के युवा नेता संजीव रॉय के साथ किया जगह का निरीक्षण ..

गोंदिया: 05 जुलाई
पिछले अनेक वर्षों से नगर परिषद द्वारा प्राथमिक स्कूल के लिए आरक्षित की गई आरक्षण क्र 203 गड्ढाटोली परिसर की जमीन, नगर पालिका के नाम से हस्तान्तरित नहीं किये जाने से यूंही पड़ी हुई है। इस मामले पर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के युवा नेता संजीव (सोनू) रॉय ने इस जमीन के नागरिक उपयोग हेतु जमीन नगर पालिका के नाम से हस्तांतरित किये जाने के संदर्भ में आज 5 जुलाई को तहसीलदार गोंदिया से मुलाकात की व निवेदन देकर इस मामले को संज्ञान में लाया। तहसीलदार श्री अनिल खड़तकर ने संजीव रॉय के साथ आरक्षित जगह पर जाकर निरीक्षण भी किया।

संजीव रॉय ने कहा, कई वर्ष पूर्व गड्ढाटोली परिसर में बजाज हॉस्पिटल की पीछे स्थित आरक्षण क्र 203, खसरा क्र 80, 81 व 82 में 0.76 हेक्टेयर आर जगह नगर परिषद द्वारा प्राथमिक स्कूल हेतु भूसंपादित की गई थी। नगर पालिका द्वारा अनेक बार इसके फेरफार सम्बंधी सूचना भी दी गई, बावजूद ये जमीन गोंदिया नप के नाम दर्ज नही की गई।

उन्होंने कहा, जमीन नप के नाम नहीं हो पाने के चलते, इस जमीन पर कोई विकास कार्य नहीं हो पाया। वर्तमान में गोंदिया शहर विकास की ओर अग्रसर है,वही आबादी को देखते हुए इस जमीन को खेल मैदान, पार्क या अन्य नागरी सुविधा हेतु इसका उपयोग किया जाना आवश्यक है।
तहसीलदार ने जमीन के इस मामले पर संजीव रॉय को आश्वस्त किया कि वे जमीन नप के नाम हस्तांतरित करने हेतु जल्द ही कार्रवाई पूर्ण करेंगे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस के युवा नेता संजीव रॉय के प्रयास से आज वर्षो से लंबित जमीन का मामला जल्द हल होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है, वही नागरिको को इस जमीन में नागरी सुविधा हेतु विकास कार्य होने पर लाभ प्राप्त होगा।

Related posts