मोदी के राज में जनता पर थोपी गई महंगाई के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस का जनाक्रोश, 5 किमी साइकिल चलाकर पहुँचे कलेक्ट्रेट

386 Views
प्रतिनिधि। 05 जुलाई
गोंदिया। केंद्र में स्थापित मोदी सरकार के राज में जनता पर थोपी गई महंगाई, पेट्रोल-डीजल के बेतहाशा बढ़ते दाम व रसोई गैस में वृद्धि को लेकर आज राष्ट्र्वादी कांग्रेस पार्टी ने जनाक्रोश आंदोलन कर केंद्र सरकार की महंगाई का विरोध किया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस का ये जनाक्रोश आंदोलन पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के नेतृत्व में शहर के परम पूज्य डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर चौक में डॉ. बाबासाहब की प्रतिमा को माल्यार्पण कर किया गया। पश्चात नागरिको को संबोधित कर मोदी सरकार के महंगाई विरुद्ध नारेबाजी की गई।
 इस दौरान पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, राकांपा जिलाध्यक्ष विजय शिवनकर, म्हाडा के पूर्व सभापति नरेश माहेश्वरी, केतन तुरकर, जिम्मी गुप्ता, शहर अध्यक्ष अशोक सहारे, नानू मुदलियार आदि ने पांच किमी दूर तक साइकिल चलाकर कलेक्ट्रेट पहुँचे और जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम निवेदन सौंपा।
पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने कहा, केंद्र में सत्ता में आयी मोदी सरकार ने जनता से लोकलुभावन वादे कर उन्हें गुमराह किया। इस सरकार के कार्यकाल में महंगाई चरम सीमा पर पहुँच गई है। पेट्रोल-डीजल के दाम 100 के पार चले गए है वही रसोई गैस में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी कर आम आदमी के जेब में डाका डालने का कार्य किया गया।
उन्होंने कहा पूरा देश आज कोरोना के संकट में चौपट व्यापार के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहा है, ऐसे में केंद्र सरकार ने नागरिकों को कोई राहत न देते हुए सिर्फ महंगाई की मार दी।
इस आंदोलन में जिलेभर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से सड़क पर उतरकर मोदी सरकार के विरोध में आंदोलन किया गया। महिलाओं ने गैस सिलेंडर लेकर अपना विरोध प्रकट किया।
इस आंदोलन के दौरान मोदी सरकार के विरोध में अनेक नारेबाजी की गई, वही अच्छे दिन की बात करने वाली सरकार के बुरे दिनों का विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पक्ष के विजय शिवनकर, सुनील भालेराव, सुशीला भालेराव, प्रभाकर दोनोडे, केबी चौहान, आशाताई पाटील, कुंडा दोनोडे व सुनील पटले ने भी बढ़ती महंगाई के विरोध में मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन रवि मूंदडा व आभार गणेश बरडे ने माना।
आंदोलन को सफल बनाने में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के साथ जिल्हाध्यक्ष विजय शिवणकर, नरेश माहेश्वरी, गंगाधर परशुरामकर, राजलक्ष्मी तूरकर, प्रभाकर दोनोडे, किशोर तरोणे, केतन तुरकर, गणेश बरडे, रफिक खान, सुनील भालेराव, सुशीला भालेराव, बाळकृष्ण पटले, के. बी. चौहान, अशोक शहारे, शिव शर्मा, मनोहर वालदे, मोहन पटले, सुरेश हर्षे, कमलबापू बहेकार, चुन्नीभाऊ बेंद्रे, राजेश कापसे, गोविंद तुरकर, रवी मुंदडा, सतीश देशमुख, विनीत सहारे, विजय रगडे, प्रतीक भालेराव, नानू मुदलियार, जितेश टेभरें, अखिलेश सेठ, जुनेद शेख, सायमा खान, शैय्याद इकबाल, रमेश कुरील, रजनी गौतम, रमेश गौतम, नितीन टेभरे, खालिद पठाण, प्रदीप रोकडे, करण टेकाम, विष्णू शर्मा, छोटू रामटेककर, राजेश भक्तवर्ती, शैलेश वासनिक, सुनील पटले, उषा मेश्राम, सुदर्शना वर्मा, रमेश ठवरे, हरबक्ष गुरुनानि, एकनाथ वाहिले, संजीव राय, चंद्रकुमार चुटे, सौरभ रोकडे, जिम्मी गुप्ता, रमण उके, बद्दू पठाण, नागो बन्सोड, झलक बिसेन, तीर्थराज हरिणखेडे, सतीश कोल्हे, श्रीधर चन्ने, कालू चौहान, इकबाल भाई, लतीफ भाई, योगेश मामा बन्सोड, शकील कुरेशी, पंकज चौधरी, विनायक शर्मा, कुंदा दोनोडे, विष्णू शर्मा, पुस्तकला माने, सौरभ जैस्वाल, नसरुद्दीन अगवान, निर्वाण बालधरे, विक्की टेकाम, शरद गिजरे, प्यारे भाई, विजय डोंगरे, राजेश पाचे, महेश भलावी, मदन लिल्हारे, राजेश नागपुरे, बाबा पगरवार, भुवन हलमारे, अजय जभरे, आशिष ठाकूर, राजेश माने, हरी मरठे, अशोक बर्वे, फागुलाल नागफासे, विनायक शर्मा, शरद मिश्रा, प्रेमलाल टेभरें, रमेश राहगडाले, संदिप पटले, सुरेश चुटे, झनकलाल ढेकवार, रामेश्वर चौरागडे, भुनेश्वर कवाडे, पूरण उके, कृष्णकुमार जयस्वाल, गुलाब नागदेवे, कृष्णा भंडारकर, मिलिंद नागदेवे, संतोष लिल्हारे, नाजीम खान, लव माटे, नत्थू सिंग भाटिया, सुलभ तुरकर, महेंद्र रंगारी, अहमद भाई, काशीस चंद्रिकापुरे, विक्रांत तुरकर, सुरेश कवाडे, नीरज उपवंशी, एकता मेश्राम, दुर्योधन मेश्राम, राजू एन. जैन, मिलिंद नागपुरे, आरजू मेश्राम, हर्षवर्धन मेश्राम, सियाराम मंडाले, राजेश नागपुरे, गुड्डू बिसेन, मदन चिखलोंडे, कृष्णा टकरेले, कोमल नांदगावली, दिनेश हरिणखेडे,  ज्ञानेश्वर पगारवर, मोनू मेश्राम, कान्हा बघेल, कपिल बावनथडे, कुणाल बावनथडे, नागेंद्रनाथ चौबे, रौनक ठाकूर, नरेंद्र बेलगे, मुन्नालाल चौरागडे, योगराग गौतम, राजेश नागपुरे, दुर्गेश उपवंशी, सुरेश चुटे,  धर्मु टेकाम, वामन गेडाम, मंगेश रंगारी, अरविंद गणवीर, कमल बोरकर, अमन घोडीचोर, गोल्डी बोरकर, अनुराग बोरकर, लक्की रंगारी, शुभम कोल्हटकर, महेंद्र लिल्हारे, नितीन मेश्राम, गोल्डी मेश्राम, अनिल शेंडे व पक्ष के सभी महिला पदाधिकारी, पदाधिकारी, कार्यकर्ते  बड़ी सँख्या में उपस्थित रहे।

Related posts