धिक्कार है मोदी सरकार: पेट्रोल-डीजल, गॅस एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में राष्ट्रवादी काँग्रेस (NCP) का धरना आंदोलन

204 Views
प्रतिनिधि। 04 जुलाई
गोंदिया: केंद्र सरकार द्वारा कोविड के दौर में आर्थिक तंगहाली से गुजर रही आमजनता को राहत देने की बजाय पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दाम बढ़ाकर तथा महंगाई को चरम सीमा पर पहुँचाकर आमजनता की जेबो में डाका डालने वाली मोदी सरकार के विरोध में जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा सोमवार दिनांक ५ जुलाई  २०२१ को विरोध प्रदर्शन कर धरना आंदोलन किया जा रहा है।
गौर हो कि देश में केंद्र की स्थापित मोदी सरकार द्वारा घरगूती गॅस सिलेंडर, पेट्रोल व डीजल के दामो में भारी वृद्धि किये जाने पर सामान्य आमनागरिक एवं गृहिणी को महंगाई की मार झेलना पड़ रहा है। कोविड में कामधंधे न होने तथा व्यापार चौपट होने से आमनागरिक वैसे ही आर्थिक संकट से गुजर रहा है, ऐसे में केंद्र सरकार ने राहत देने की बजाय जीवनावश्यक वस्तुओ की किंमत बढाकर आम आदमी का आर्थिक बजट बिगाड़ दिया है।
इस जुलमी केंद्र सरकार के विरोध में 5 जुलाई को दोपहर 1 बजे परम पूज्य डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व एनसीपी जिलाध्यक्ष विजय शिवणकर के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा। तत्पश्चात जिलाधिकारी गोंदिया को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रकट किया जाएगा।
  इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, जिलाध्यक्ष विजय शिवणकर, महिला अध्यक्ष – राजलक्ष्मी तुरकर, गंगाधर परशुरामकर, युवक अध्यक्ष किशोर तरोने, विद्यार्थी अध्यक्ष केतन तुरकर, ओबीसी सेल प्रभाकर दोनोडे, अल्पसंख्यांक सेल रफीक खान, सेवादल राका गणेश बरडे, सामाजिक न्याय विभाग मनोज डोंगरे, डाँक्टर जिला सेल अविनाश जयस्वाल, अपंग सेल मोहन पटले, टान्सपोर्ट सेल – हरजीत जुनेजा व जिले के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग उपस्थित रहेगे ऐसा आवाहन जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व शहर अध्यक्ष अशोक सहारे ने किया है।

Related posts