गोंदिया: शासकीय ब्लड बैंक में खून की कमी, स्वैश्चिक रक्तदान पर जोर..

372 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। वर्तमान में जारी कोरोना महामारी के चलते रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान हेतु आगे ना आने के कारण रक्त की कमी गंभीर हो गई है। हालात ये है कि कल तक सरकारी ब्लड बैंक में मात्र 27 यूनिट ही ब्लड उपलब्ध था।
गोंदिया शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय अंतर्गत ब्लड बैंक इन दिनों ब्लड की कमी से जूझ रहा है। इसका मुख्य कारण है कोरोना संकट। इस संकट के चलते रक्तदान के कार्यक्रम बंद होने ये संकट निर्माण हो गया। बताया गया कि कल तक ब्लड बैंक में सिर्फ 27 यूनिट ही ब्लड उपलब्ध था। जबकि ए-निगेटिव्ह, एबी-निगेटिव्ह रक्त तो उपलब्ध ही नहीं था।
   गोंदिया जिला छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश राज्य से लगा होने के कारण यहां बडे स्तर पर बाहरी क्षेत्र के लोग भी विभिन्न बीमारियों के साथ, शस्त्रक्रिया प्रसूति, ऑपरेशन आदि के लिये आते है। हर माह ब्लड की जरूरत होती है। ऐसे में रक्त की कमी को दूर करने के लिए स्वयं इच्छा से रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। जिससे रक्त की कमी को दूर किया जा सकें।

Related posts