390 Views
68 मरीजो की कोरोनामुक्त होकर छुट्टी..
प्रतिनिधि।
भंडारा। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों में आज 29 सितंबर को फिर संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। एंटीजन व आरटीपीसीआर से प्राप्त रिपोर्ट में पिछले 24 घंटो में 191 लोगो की रिपोर्ट पोजिटिव्ह आयी है। जबकि भंडारा, तुमसर, मोहाड़ी, पवनी और लाखांदुर तहसील के कुल 9 बाधितों अलग अलग मौत हुई हैं। इसके साथ ही आज 68 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे है। वर्तमान में अब 1704 मरीजो पर उपचार जारी है।
भंडारा के जिला सामान्य रुग्णालय में कोविड आइसोलेशन के आईसीयू वार्ड में भर्ती भंडारा तहसील के 70 साल के पुरूष, 26 साल के पुरूष, तुमसर तहसील के 65 साल के पुरूष, मोहाड़ी तहसील के 65 साल के पुरूष, पवनी तहसील के 58 साल के पुरूष की उपचार के दौरान मौत हो गई। वही भंडारा तहसील के 61 साल की महिला की निजी वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय वर्धा में, साकोली तहसील के 73 साल के पुरुष व 63 साल की महिला की नागपुर के निजी अस्पताल में एव लाखांदुर तहसील के 45 साल के पुरूष की चंद्रपुर के सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय व रुग्णालय में इलाज ले दौरान मौत हो गई।
जिले में कुल बाधितों की संख्या 5298 है वहीं 3480 मरीज ठीक होकर घर लौटे है। आँकड़ेवरी में कुल बाधितों के आंकड़े (प्रगतिपर) देंखे तो भंडारा-2764, साकोली-371, लाखांदुर- 222, तुमसर-486, मोहाड़ी-492, पवनी-452, लाखनी-511 दर्ज है।
आज जिले में जो 191 व्यक्ति के नमूनें पोजिटिव्ह आये है उन्हें तालुका निहाय देंखे तो भंडारा 59, साकोली 25, लाखांदुर 10, तुमसर 08, मोहाड़ी 08, पवनी 39, लाखनी 42 का समावेश है। जिले में अबतक कुल 114 मरीजों की कोरोना के चलते मौत होने की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं जिला शल्य चिकित्सक द्वारा दी गई है।