गोंदिया: पर्यटकों के लिए खुशखबरी: करीब डेढ़ वर्षो से बंद नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प आज से शुरू..

283 Views

ऑफलाइन करें रजिस्ट्रेशन, सिर्फ पांच दिन तक रहेगा शुरू

प्रतिनिधि। 26 जून
गोंदिया। वन्यजीव के दर्शन से पिछले डेढ़ वर्षो से वंचित रहे वन्यजीव पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। शासन द्वारा हाल ही में दिशानिर्देश जारी कर जंगल सफ़ारी का आनंद लेने हेतु पर्यटकों के लिए आज 26 जून से 30 जून तक इसे खोल दिया है।
गौर हो कि जिले में कोविड के मामले कम होने पर प्रतिबंध शिथिल किये गए थे। इसी हटाये गए प्रतिबन्ध के चलते शासन द्वारा हाल ही में दिशा निर्देश जारी कर नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प को पर्यटकों के लिए खोला गया है।
जारी पत्र अनुसार आज 26 से 30 जून तक इसे पांच दिन के लिए पर्यटकों के खोला गया है, जबकि 1 जुलाई से सितंबर माह तक इसे बारिश के सीजन के दौरान बंद रखा जाएगा। जंगल सफारी हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत बुकिंग की जाती है, परंतु समयावधि सिर्फ पांच दिन होने से इसकी बुकिंग ऑफलाइन स्पॉट पर की जाएगी। भले ही पांच दिन हेतु इसे खोला जा रहा है पर वन्यजीव अभ्यारण्य के खुल जाने पर पर्यटकों में खुशी देखी जा रही है यह विशेष उल्लेखनीय है।

Related posts