महाराष्ट्र में गोंदिया जिला पॉजीटिविटी रेट में “कोविडमुक्त जिले” की ओर- पालकमंत्री नवाब मलिक

436 Views
प्रतिनिधी। 25 जून
गोंदिया। जिले के पालकमंत्री नवाब मालिक ने आज गोंदिया में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं नागरिकों द्वारा कोरोना संक्रमन की रोकथाम द्वारा उठाये गए कदमों के प्रयास है कि आज गोंदिया जिला पूरे महाराष्ट्र में कोविड की पॉजिटिविटी रेट में सबसे कम है।
पालकमंत्री ने कहा, जिले में कोविड के कुल 45 सक्रिय मरीज है। इनमें 38 मरीज घरों में क्वारनटाइन,  8 अस्पताल में है। उन्होंने कहा गोंदिया जिला कोविडमुक्ति की ओर है। लेवल-1 में होने के बावजूद हमें कोविड जाँच हेतु आरटीपीसीआर टेस्टिंग बढ़ानी होगी। मालिक ने कहा प्रतिदिन टेस्टिंग 1100 से ऊपर होनी चाहिए।
  उन्होंने कहा, विश्व स्तर पर कुछ विशेषज्ञों द्वारा कोविड के तीसरे वेव को लेकर चिंता जाहिर की गई है। उन्होंने कहा, उनकी माने तो 15 जुलाई तक तीसरे वेव की आने की संभावना बनी हुई। अगर ये वेव फिर लौट आता है तो करीब 50 लाख लोग इससे संक्रमित हो सकते है।
उन्होंने कहा आगे के कोविड संक्रमन, डेल्टा प्लस वेरियंट जैसे संक्रमन से लड़ने हमें स्वास्थ्य स्तर और तैयार और सजग रहना है। जिले में हमारे पास 2 हजार बेड की क्षमता की व्यवस्था है, वही ऑक्सीजन प्लांट है। हमनें 6 ऑक्सीजन प्लांट और निर्मित करने निर्देशित किये थे जिनपर कार्य जारी है। 500 अतिरिक्त जेम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदी की जानी है। ऑक्सीजन बेड की कमी न हो इस हेतु जीएमसी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां करने के निर्देश दिए गए है।
पालकमंत्री नवाब मलिक ने कहा, ईश्वर न करें हमें तीसरे स्तर पर कोविड का सामना करना पड़े। गोंदिया जिले में जो प्रयास कोविडमुक्ति हेतु किया जा रहा है वो पूरे राज्य के लिए रोल मॉडल है।

Related posts