गोंदिया: IPL-20 क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा, 4 लाख के मुद्देमाल सहित 4 गिरफ्तार

643 Views

 

रिपोर्टर।
गोंदिया। दुबई में शुरू इंडियन प्रीमियर लीग 20 क्रिकेट मैच पर मोबाईल एप द्वारा मैच पर सट्टा लगाते पाए जाने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर 4 आरोपियों गिरफ्तार कर 4 लाख से अधिक का माल बरामद किया है।
   ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी एवं उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में शहर पुलिस थाना टीम द्वारा की गई।
    पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि, शहर के मछली मार्केट स्थित कबाड़ी दुकान के अंदर एक बंद कमरे में बैठकर क्रिकेट एप द्वारा सट्टा खेला जा रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने 28 सितंबर के रात 9.50 बजे वहां दबिश दी तथा कमरे के भीतर टीव्ही के सामने बैठकर मोबाइल एप द्वारा सट्टा खिला रहे सुजल राजेश चव्हाण 20, सारंग मनुसिंग चव्हाण 27, मयंक रामअवतार गुप्ता 29 तथा किसनसिंग प्रदीपसिंग चव्हाण 27 को दबोचकर क्रिकेट माजा-11 इस एप द्वारा क्रिकेट बेटिंग पर सट्टा खेलकर अखिल,  सेंटी, हिट, शिवम के पास से पैसे स्वीकार करने की जानकारी सामने आयी।
    पुलिस टीम ने चारों लोगो के पास से 8 मोबाईल फोन, एक सीएल्टी कंपनी मॉडल की एक एलईडी टीव्ही, यूसीएन सेटअप बॉक्स, दो एलईडी रिमोट, एक डायरी, 3 होंडा एक्टिवा मोटरसाइकिल, नकद 11 हजार 490 रुपये ऐसा कुल 4 लाख 3 हजार 690 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया। शहर पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र जुआ कानून की धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया है।
    इस कार्रवाई को गोंदिया पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, एसडीपीओ जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में शहर थाना पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड, सपुनि नितिन सावंत, पुलिस कर्मियों में घनश्याम थेर, तुलसीदास लुटे, ओमेश्वर मेश्राम, जागेश्वर उईके, महेश मेहर, सुबोध बिसेन, योगेश बिसेन, रॉबिन साठे एवं छगन विट्ठल ने अंजाम दिया।

Related posts