गोंदिया: अनेकों दिग्गज नेताओं ने ठोंका कांग्रेस को राम-राम, सांसद प्रफुल पटेल के हस्ते राष्ट्रवादी कांग्रेस में जोरदार स्वागत..

1,380 Views

प्रवेश करने वालों में पार्षद, पूर्व नप अध्यक्ष, पूर्व सभापति, कांग्रेस के ओहदेदार नेताओ का समावेश..

प्रतिनिधि। 20 जून
गोंदिया। आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व व पार्टी की विचारधारा से ओतप्रोत होकर कांग्रेस के ओहदेदार पदों में रहने वाले दिग्गज नेताओं सहित पार्षद, पूर्व नप अध्यक्ष, पूर्व सभापति व अनेकों नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को राम-राम कर राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया।
इन दिग्गजों के भव्य प्रवेश पर सांसद प्रफुल पटेल ने सभी का जोरदार स्वागत कर उनका पक्ष प्रवेश पर अभिनंदन किया। इस दौरान पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, राकांपा जिलाध्यक्ष विजय शिवनकर, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद हरिणखेड़े, पूर्व नप अध्यक्ष सुशीला भालेराव, पार्षद विनीत सहारे, पूर्व पार्षद मनोहर वालदे, पूर्व नप अध्यक्ष आशाताई पाटिल, पूर्व नप अध्यक्ष केबी चौहान, राकांपा जिला उपाध्यक्ष शिवशर्मा, युवक राष्ट्रवादी कांग्रेस जिलाध्यक्ष केतन तुरकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
   प्रवेश कार्यक्रम पीपी कॉलेज, आम्बेडकर वार्ड में पार्षद एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाती  प्रदेश सचिव रहे सुनील भालेराव द्वारा आयोजित किया गया था। जहां कांग्रेस के जिला महासचिव एवं अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष विशाल शेंडे, पूर्व नप सभापति गज्जूभाऊ नागदवने, पूर्व नप अध्यक्ष रमेश ठवरे,  कांग्रेस अनुसूचित जाति सेल के महासचिव लक्ष्मीकांत दहाट, कांग्रेस सेवादल के पूर्व संगठक प्रदीप ठवरे, भाजपा अनुसूचित जाति जिला युवा मोर्चा जिला संपर्क प्रमुख वसंत गणवीर, मीरावंत हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राजेन्द्र वैद्य, बशीर भाई कुरैशी, फ़िल्म निर्देशक कबीर सुखदेवे, पूर्व नप सभापति विकास शेंडे, फैयाज पठान, मिलिंद नागदेवे, आकाश गड़पायेले, नेतराम गौतम, किशोर गजभिये, सुदर्शन वाहने, बेंजामिन लारेंस, नॉशाद नोशाद (राजुभाई) जाफरी, डेजमण्ड सतुर, पास्टर महेंद्र शेंडे, धीरज रूपारेल, रामप्रसाद गौतम आदि सहित अनेक नामचीन हस्तियों ने सांसद प्रफुल पटेल के हस्ते पक्ष प्रवेश किया।
इस कार्यक्रम के दौरान अनेक महानुभवों, शिक्षित युवाओं एवं कोविड योद्धाओं को राष्ट्रवादी शहर युवक कांग्रेस के माध्यम से सांसद प्रफुल पटेल के हस्ते सम्मनित किया गया।

Related posts