गोंदिया: बैंक एजेंट द्वारा 17 लाख 38 हजार की धोखाधड़ी, दी. भंडारा अर्बन को. ऑप.बैंक का मामला

1,153 Views
रिपोर्टर। 04 जून
गोंदिया। दी भंडारा अर्बन को ऑपरेटिव्ह बैंक लि. की गोंदिया शाखा में बतौर एजेंटशीप के रूप में कार्यरत  एक एजेंट ने खुद के फायदे के लिए बैंक खाता धारकों से ज्यादा कलेक्शन कर बैंक में कम रकम भरकर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी किये जाने का मामला आज गोंदिया शहर थाने में दर्ज किया गया है।
   इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बैंक एजेंट ने दिनांक 1/7/2019 से 23/07/2020 के दरम्यान दी भंडारा अर्बन को ऑपरेटिव्ह बैंक शाखा गोंदिया में डेली डिपाजिट एजेंटशीप करते हुए दि. 1 जुलाई 2019 से 23 जुलाई 2020 के दौरान 72 पिग्मी खातेदारों से कुल रकम 5 लाख 71 हजार 264 रुपये बैंक में जमा किये, जबकि खाता पासबुक में 22 लाख 40 हजार 160 रुपये की इंट्री दर्ज किया।
  बैंक एजेंट द्वारा बैंक में कम राशि भरकर कुल 17 लाख 38 हजार 640 रुपये कि धोखाधड़ी किये जाने का मामला उजागर होने तथा बैंक व खाता धारकों के साथ धोखाधड़ी किये जाने पर इस मामले पर फिर्यादि बैंक मैनेजर अनिल भास्कर झामरे उम्र 53 वर्ष नि. मामा चौक, गोंदिया की मौखिक शिकायत पर गोंदिया शहर पुलिस थाने में भादवी की धारा 420, 408 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुउपनि मोरे कर रहे है।

Related posts