नई मशीन एक सप्ताह में पहुँचने की उम्मीद, आगामी परिस्थितियों से निपटने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग पूर्ण तैयारी में..
प्रतिनिधि। 28 मई
गोंदिया। सुखद खबर है कि जिले में कोविड की स्थिति नियंत्रित है। हालातो में बेहतर सुधार आये है। मरीजों की संख्या में कमी आयी है, वही जिले में कोविड से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट बड़ा है। आगामी कोविड परिस्थितियों से लड़ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय सतर्क व सजग दिखाई दे रहा है।
हाल ही में शासकीय वैद्यकिय महाविद्यालय में नई आरटीपीसीआर मशीन की खरीदी की गई थी, जिससे कोविड टेस्टिंग में बढ़ोत्तरी हुई थी। अब वीआरडीएल लैब गोंदिया द्वारा एक नई आटोमेटिक RNA एक्सट्रेक्शन मशीन खरीदी हेतु जिलाधिकारी गोंदिया दीपककुमार मीणा को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी खरीदी हेतु जिलाधिकारी ने मंजूरी प्रदान कर प्रशासकीय मान्यता दी है।
गोंदिया जीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. नरेश तिरपुड़े के अनुसार नई ओटोमेटिक RNA एक्सट्रेक्शन मशीन एक सप्ताह में आने की उम्मीद जतायी गई है। अब जीएमसी में दो आरटीपीसीआर मशीन व दो ऑटोमेटिक RNA extraction machine तथा एक मैन्युअल आरएनए एक्सट्रेक्शन मशीन हो जाएगी। इन मशीन के माध्यम से अब रोजाना 2000 से अधिक RTPCR टेस्टिंग में बढ़ोत्तरी होगी।