गोंदिया: कोसंबी जंगल में नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले के लिये लगाया गया आयईडी विस्फोटक बरामद..

963 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित चिचगड़ थानांतर्गत कोसंबी के जंगल में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले के इरादे से लगाकर रखे गए विस्फोटक को पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर बरामद करने पर सफलता प्राप्त की है।
    जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी को एक विश्वसनीय सूत्र से जानकारी मिली थी कि, कोसंबी के जंगल में नक्सलियों द्वारा घातपात के इरादे से विस्फोटक छुपा कर रखा गया है। खबर मिलते ही आज 27 सितंबर को पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे व अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी के मार्गदर्शन में सी-60 देवरी कमांडो पथक, बीडीडीएस पथक, नक्सल ऑपरेशन सेल देवरी एवं चिचगड़ पुलिस थाना द्वारा कोसंबी के जंगल में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
सर्चिंग के दौरान कोसंबी-धानोरी के बीच जंगल में बीडीडीएस पथक को कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। उसकी निशानदेही पर टीम ने जगह पर पहुँचकर सावधानीपूर्वक छुपाकर रखी आयईडी को निष्क्रिय कर सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की।
   विस्फोटक में टीम को प्लास्टिक का नीला ड्रम, पिला और सफेद रंग का विस्फोटक पॉउडर, सुपर पावर जिलेटिन, जिंदा इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, लोहे के टुकड़े और किले, कांच के टुकड़े, काली, पीली इलेक्ट्रिक बैटरी, प्रेशर कुकर, नक्सल पत्रक, इलेक्ट्रिक वायर, काल टेप एवं इलेक्ट्रिक पिन बरामद हुई।
   इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे व अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी के मार्गदर्शन में एसडीपीओ देवरी जालिन्द्र नालकुल, सपुनि बच्छाव- नक्सल सेल देवरी, सपुनि अतुल तावाड़े चिचगड़ पुलिस स्टेशन, रक्षा सी-60 कमांडो पथक देवरी, लांडगे सी-60 पथक देवरी, नक्सल सेल देवरी के अधिकारी व कर्मचारी, सशस्त्र ऑउट पोस्ट गनुटोला के अधिकारी कर्मचारी, बीडीडीएस पथक गोंदिया के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा की गई इस कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक गोंदिया द्वारा अभिनंदन किया गया।

Related posts