गोंदिया: बुद्ध पौर्णिमा के उपलक्ष मे ऑनलाइन धम्म देशना धम्म संदेश कार्यक्रम..

133 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया:- तथागत गौतम बुद्ध के मानवतावादी विचार और उनका धम्म विश्व उद्धारक है. उनके मानवतावादी विचार संदेश सर्व समाज में, जन जन तक पहुंचे और वे बुद्ध के विचारो का अनुसरण करे, जीवन मे उतारे, आचरण मे लाये इसी ऊद्देश्य से संविधान मैत्री संघ, समता सैनिक दल, महिला सशक्तीकरण संघ तथा सर्वसमाज विचार महोत्सव समिती इनके संयुक्त तत्वावधान में विविध ऑनलाइन बौद्धीक व जागृती कार्यक्रम उपासक- उपसिका- विद्यार्थी सभी वर्ग हेतू लिये जा रहे है.

बुद्व पूर्णिमा के उपलक्ष मे आयोजित ऑनलाइन जागृती सप्ताह कार्यक्रम “बुद्ध आये द्वार” अंतर्गत धम्म देशना व धम्म चर्चा ऑनलाइन वेबिनार बुधवार दि. 26 मई 2021 को शाम 7 बजे भदंत डॉ.चंद्रकित्ती मंजूश्वर इनके मार्गदर्शन मे सम्पन्न होगा. साथ ही बुद्ध पौर्णिमा निमित्त वृक्षारोपण, बुद्ध वंदन- अभिवादन, बौद्ध बनो- बौद्ध दिखो इस प्रकार अन्य कार्यक्रम लिये जा रहे है.

जैसा की सर्व विदित है कि कोरोना महामारी के चलते फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुये बौध्द विहार में जाना संभव नहीं है. इसीलिए ज़ूम ऐप्प वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से धम्म देशना व चर्चा कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. सभी धम्म अनुयायी, उपासक और उपासिकाओ से इस वैबीनार में हिस्सा लेकर ज्ञान वर्धन करने का आवाहन संविधान मैत्री संघ और मित्र संघटनाओ ने किया है.

Related posts