तिरोडा उपजिला अस्पताल में तैयार होगा “पीएम केयर फंड” से 200 लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट..

236 Views

 

प्रस्तावित फ़ोटो चित्र

विधायक विजय रहांगडाले ने दी जानकारी, 15 दिनों में निर्माण कार्य होगा प्रारंभ…

प्रतिनिधि। 19 मई
गोंदिया। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को देखते हुए उसकी रोकथाम एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हेतु ऑक्सीजन की अस्पतालों में व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार सजग व सतर्क है। प्रथम स्तर पर गोंदिया जिले के तिरोडा उपजिला अस्पताल में पीएम केयर फंड के माध्यम से हवा से 200 लीटर प्रति मिनट क्षमता में ऑक्सीजन बनाने के प्लांट को तैयार किये जाने की जानकारी सामने आयी है।

विधायक विजय रहांगडाले के अनुसार केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग कार्यपालक अभियंता, नागपुर द्वारा नगर परिषद तिरोडा को पत्र जारी किया गया है। जिसके माध्यम से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट निर्माण हेतु एक समिति ने हाल ही में तिरोडा अस्पताल का निरीक्षण किया था।

उन्होंने बताया कि, कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। प्रथम तौर पर केंद्र सरकाए द्वारा गोंदिया जिले के तिरोडा उपजिला अस्पताल व गडचिरोली के आरमोरी अस्पताल में ये ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जा रहा है।

प्लांट की निर्मिति प्रधानमंत्री केयर फंड से मंजूर की गई है, जिसका निरीक्षण होकर 15 दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ किया जाना अपेक्षित है। ये ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट एक मिनट में 200 लीटर व 24 घँटों में 2.88 लाख ऑक्सीजन तैयार करेगा।

Related posts