गोंदिया: दो-तीन दिनों में शुरू होगी रबी धान की खरीदी, सांसद प्रफुल पटेल ने दी जानकारी..

1,388 Views

 

प्रतिनिधि। 18 मई
गोंदिया। आज मंगलवार 18 मई को सासंद प्रफुल पटेल ने धान मिलिंग त्वरित शुरू किए जाने व वर्तमान में रबी फसल के धान की खरीदी करने को लेकर मुंबई में अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, आदिवासी विकास विभाग, अन्न व नागरी पुरवठा विभाग के सचिव व मार्केटिंग फ़ेडरेशन के वरीष्ठो से चर्चा की।

सांसद प्रफुल पटेल ने बताया कि आगामी दो से तीन दिनो में रबी की धान ख़रीदी की शुरुवात शासन द्वारा की जाएगी। वही किसानों को बोनस रकम का अनुदान भी जल्द प्राप्त होगा।

Related posts