भंडारा: आज 166 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना बाधित, 53 डिस्चार्ज.. 5 की मौत

464 Views

 

प्रतिनिधि।
भंडारा। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों में आज 26 सितंबर को फिर संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। एंटीजन व आरटीपीसीआर से प्राप्त रिपोर्ट में पिछले 24 घंटो में 166 लोगो की रिपोर्ट पोजिटिव्ह आयी है। जबकि अलग अलग तहसील में 5 कोरोना बाधितों की मौत हो गई। इसके साथ ही 53 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे है। वर्तमान में अब 1684 मरीजो पर उपचार जारी है।
    भंडारा के जिला सामान्य रुग्णालय में कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तुमसर तहसील के 60 वर्षीय पुरूष, साकोली तहसील के 54 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई, जबकि भंडारा तहसील के 68 वर्षीय पुरुष की निजी अस्पताल, 60 वर्ष से अधिक व्यक्ति की नागपुर के निजी अस्पताल एवं 70 वर्षीय पुरूष की घर में ही मौत हो गई।
   जिले में कुल बाधितों की संख्या 4673 है वहीं 2888 मरीज ठीक होकर घर लौटे है। आँकड़ेवरी में कुल बाधितों के आंकड़े (प्रगतिपर) देंखे तो भंडारा-2439, साकोली-320, लाखांदुर- 204, तुमसर-445, मोहाड़ी-448, पवनी-379, लाखनी-438 दर्ज है।
आज जिले में जो 166 व्यक्ति के नमूनें पोजिटिव्ह आये है उन्हें तालुका निहाय देंखे तो भंडारा 89, साकोली 10, लाखांदुर 04, तुमसर 15, मोहाड़ी 13, पवनी 23, लाखनी 12 का समावेश है। जिले अबतक कुल 101 मरीजों की कोरोना के चलते मौत होने की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं जिला शल्य चिकित्सक द्वारा दी गई है।

Related posts