गोंदिया: प्रतिबंधित बिक्री आदेश के बावजूद भीड़ जमाकर तम्बाकू, सिगरेट की बिक्री करने पर मामला दर्ज

452 Views

 

रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु तथा इसे फैलने से रोकने हेतु भीड़ न जमाने एवं उपाय योजना के तहत तंबाकू, सिगरेट, खर्रो की बिक्री पर पाबंदी लगाने के सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत जिलाधिकारी गोंदिया द्वारा प्रतिबंधित आदेश जारी किए गए थे।
    इस आदेश के तहत शहर थाना पुलिस ने गोंदिया शहर के चुना लाइन में एक दुकान पर 25 सितंबर को कार्रवाई कर दुकान में भीड़ जमा करने व सिगरेट, तम्बाकू आदि की बिक्री करने पर मामला दर्ज किया है।
   पुलिस ने दुकान से गोल्ड फ्लेक छोटी 20 नग पैकेट, क्लासिक छोटी 20 नग पैकेट, सुनर-10,  45 पैकेट, महाराजा चौरी पत्ती तंबाकू, 411- सुगन्धित तंबाकू, मिलन तंबाकू 2 पैकेट, दो पत्ती तंबाकू 1 पैकेट, दो पत्ती 1 छोटा पैकेट, रिमझिम सुगन्धित तंबाकू 1 पैकेट ऐसे कुल 6 हजार 263 का माल जांच में बरामद किया।
   गोंदिया शहर पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने पर फिर्यादि पुलिस सिपाही विनोद मुरलीधर शहारे की रिपोर्ट पर धारा 188, 269, 270 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच पुलिस हवलदार बिसेन कर रहे है।

Related posts