आज 10 टन ऑक्सीजन लिक्विड की चौथी खेप पहुँची गोंदिया, किसी भी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो इस हेतु सांसद पटेल प्रयासरत…

692 Views

 

प्रतिनिधि। 26 अप्रैल
गोंदिया: एक तरफ देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वही गोंदिया और भंडारा जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसे लेकर सांसद प्रफुल पटेल निरंतर प्रयासरत है।

सांसद पटेल के प्रयासों से लगातार दोनों जिलों को ऑक्सीजन लिक्विड की पूर्तता कर ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा रहा है। आज गोंदिया जिले में नागपुर से 10 टन का टैंकर क्र. एमएच 40 एन- 4958 ऑक्सीजन लिक्विड लेकर गोंदिया के श्याम इंटरप्राइज गैस रिफलिंग प्लांट में पहुँचा। ये चौथी खेप है जो इस प्लांट पर पहुँची है।

सांसद श्री पटेल के प्रयास से ही श्याम इंटरप्राइज के गैस प्लांट पर दो शिफ्टों पर गैस रिफलिंग का कार्य 24 घँटे किया जा रहा है और गैस सिलेंडरों की पूर्ति की जा रही है। जल्द ही के3टीएस अस्पताल में 13 हजार लीटर का ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू होने वाला है, जिससे ऑक्सीजन कमी को दूर किया जाएगा।

इस प्लांट को जल्द शुरू कराने हेतु पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन जिलाधिकारी से संपर्क में है, तथा दोनों जिलों की वर्तमान स्थिति से सांसद पटेल को अवगत करा रहे है।

टैंकर के पहुँचने के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के नानू मुदलियार, नगरसेवक विनीत सहारे, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, प्रकाश आगाशे उपस्थित थे।

Related posts