गोंदिया: रेमडीसीवीर इंजेक्शन अस्पतालों में ही उपलब्ध कराने के जिलाधिकारी के निर्देश, शिवसेना ने की सराहना…

344 Views

 

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा, आज 325 रेमडीसीवीर इंजेक्शन की पूर्तता

प्रतिनिधि। 26 अप्रैल
गोंदिया। शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने आज जिलाधिकारी दीपककुमार मीणा द्वारा जारी आदेशों की सरहाना की। उन्होंने कहा जिलाधिकारी के इस नए आदेश से मरीजों के परिजनों को अब इंजेक्शन के लिए नही भटकना पड़ेगा।

शिवसेना जिलाप्रमुख श्री शिवहरे ने कहा, जिलाधिकारी के आदेश लागू होते ही आज कोविड अस्पतालों को क्षमता अनुसार 325 रेमडीसीवीर इंजेक्शन की पूर्तता की गई। उन्होंने कहा, कोविड मरीजो के उपचार के दौरान उनके परिजनों को रेमडीसीवीर इंजेक्शन लाने हेतु भेजा जाता था जो, उनके लिए इस इंजेक्शन को ढूंढना बड़ा जोखिम भरा कार्य था। उनके इस भागमभाग से उन्हें भी कोविड संक्रमित होने का खतरा ज्यादा रहता था।

इसी स्थिति को सुधारने व बार बार आ रही शिकायतों के आधार पर ही ये गाइडलाइंस जारी कर मरीजो व उनके परिजनों को राहत प्रदान की गई है। अब नए नियम के तहत कोविड अस्पतालों को ही मरीजो के उपचार हेतु शासकीय निर्धारित दरों पर रेमडीसीवीर इंजेक्शन की उपलब्धता करनी होगी।

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने मरीजों व उनके परिजनों को कराई गई इस बड़ी सुविधा पर जिलाधिकारी श्री मीणा का आभार व्यक्त किया व आगे भी जनहित में ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की।

Related posts