गोंदिया: कोविड मरीज को भर्ती करने को लेकर डॉक्टर से गालीगलौज कर मारपीट, रामनगर थाने में मामला दर्ज

1,585 Views

 

रिपोर्टर। 25 अप्रैल
गोंदिया। शुक्रवार 23 अप्रैल की रात करीब 9 से 10 बजे के दौरान कोविड मरीज को भर्ती करने के मामले को लेकर आरोपी ने अश्लील शब्दों का प्रयोग कर सेवारत डॉक्टर से मारपीट की व उसे जान से मारने की धमकी दी।

ये घटना शहर के रामनगर थाना क्षेत्र में कुड़वा स्थित मीरावंत हॉस्पिटल में घटित हुई। फिर्यादि डॉक्टर राजेंद्र यशवंत वैद्य उम्र 37 निवासी आंबेडकर चौक, कुड़वा गोंदिया की रिपोर्ट अनुसार आरोपी ने कोविड मरीज को भर्ती कराने हेतु पहले कर्मचारियों के साथ अश्लील गालीगलौज की, फिर फिर्यादि डॉ. वैद्य के आने पर उनसे भी हुज्जत कर गालीगलौज की तथा थप्पड़ व बुक्के से गाल पर, पीठ पर मारकर जमीन पर गिरा दिया। इतना ही नही डॉक्टर के चश्मे को भी निचे फेंककर नुकसान पहुँचाया और जान से मारने की धमकी दी।

रामनगर पुलिस ने फिर्यादि की शिकायत व डॉक्टरी जांच रिपोर्ट के आधार पर धारा 323, 294, 427, 506 भादवि, सह कलम 4 महाराष्ट्र वैद्यकिय सेवा व्यक्ति व वैद्यकिय सेवा संस्था ( हिंसक कृत्य व मालमत्ते का नुकसान प्रतिबंधक) अधिनियम 2010 अन्वये मामला दर्ज किया गया। इस मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे कर रहे है।

Related posts