आज तीसरी खेप में नागपुर से रवाना हुए ऑक्सीजन लिक्विड के दो टैंकर, भंडारा-गोंदिया में होंगे सप्लाई…

550 Views

 

सांसद प्रफुल पटेल सतत प्रयासरत, नहीं होंगी ऑक्सीजन की कमी, केटीएस में प्लांट भी जल्द शुरू होने की राह पर…

प्रतिनिधि।

गोंदिया। सांसद प्रफुल पटेल के निरंतर प्रयासों के बाद मरीजों को ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु तीसरी बार ऑक्सीजन लिक्विड का 10-10 टन का टैंकर आज नागपुर के बुटिबोरी से ऑक्सीजन लिक्विड लेकर रवाना हो गया है जो शाम तक पहुँचने की उम्मीद है। ये जानकारी पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने दी।

श्री जैन ने बताया सांसद प्रफुल पटेल के माध्यम से निरंतर ऑक्सीजन लिक्विड की पूर्तता आइनॉक्स कंपनी के द्वारा की जा रही है। आज 10-10 टन के दो टैंकर भंडारा के लिए एमएच 40 -7032 व गोंदिया हेतु एमएच 40- एन 5240 नागपुर के बुटिबोरी से दोपहर के दौरान निकल चुके है जो शाम तक भंडारा के सनफ्लैग प्लांट व गोंदिया के श्याम इंटरप्राइज ऑक्सीजन प्लांट पहुँचेगा।

पूर्व विधायक श्री जैन ने कहा, सांसद प्रफुल पटेल दोनों जिलों की स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए है। श्याम ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट में दो शिफ्टों में 24 घँटे ऑक्सीजन की निर्मिति चालू है। वही सनफ्लेग के ऑक्सीजन प्लांट में कार्य युद्धस्तर पर जारी है। श्री पटेल निरंतर प्रयासरत होकर ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास किया है और निरंतर जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर वर्तमान हालातो पर नजर बनाए हुए है।

Related posts