गोंदिया: कवलेवाडा का मुख्य मार्ग बंद, अनेक ग्रामों का टुटा गोंदिया मुख्यालय से संपर्क..

287 Views

प्रतिनिधि।
गोंदिया। गोरेगांव तहसील अंतर्गत कवलेवाडा में गत 20 दिन पूर्व कोविड-19 का मरीज मिलने से स्थानीय प्रशासन ने गोंदिया कुराडी मुख्य मार्ग को कवलेवाडा में बंद कर दिए जाने से गोंदिया कुराडी सहित 30 से अधिक ग्रामों का संपर्क टूट गया है ग्रामीणों का कहना है कि इस मुख्य मार्ग को बंद नहीं किया जा सकता फिर भी इस रास्ते को बद कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ तिव्र असंतोष निर्माण हो चुका है

प्राप्त जानकारी के अनुसार कवलेवाडा में गत 20 दिन पूर्व कोविड-19 का मरीज पाया गया है कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रशासन ने शासन के दिशा निर्देश के अनुसार कोलीवाड़ा ग्राम को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया वही कंटेनमेंट जोन में के कुछ रास्ते बंद कर दिए गए हैं लेकिन गोंदिया कुराडी जानेवाले मुख्य मार्ग को प्रशासन ने बंद कर दिए जाने से गत 20 दिनों से लगभग 30 से अधिक ग्रामों का गोंदिया मुख्यालय से संपर्क टूट गया है जबकि नागरिकों का कहना है कि इस मुख्य मार्ग को बंद नहीं किया जा सकता फिर भी प्रशासन ने रास्ते को उड़ा दिया है अब ग्रामीणों को गोंदिया जाने के लिए 10 किलोमीटर का अंतर अधिकतर कर दूसरे मार्ग से जाना पड़ रहा है मांग की गई कि इस मुख्य रास्ते को खुला कर आवागमन सुचारु रुप से शुरू करें

Related posts