गोंदिया के पालकमंत्री नवाब मलिक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य अधिकारियों से साधा संवाद

718 Views

 

सांसद प्रफुल पटेल की रेमडीसीवीर इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी से बातचीत जारी, जल्द होगा समाधान..

पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने ऑक्सीजन, इंजेक्शन व कोविड RTPCR जांच से कराया अवगत..

प्रतिनिधि। 13 अप्रैल
गोंदिया। गोंदिया जिले के नए पालकमंत्री के रूप में राज्य में अल्पसंख्यक विभाग के कैबिनेट मंत्री नवाब मालिक द्वारा जिम्मेदारी ग्रहण करते ही आज उन्होंने गोंदिया जिले के वर्तमान हालातों की समीक्षा लेने हेतु विडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद साधकर उपाययोजनाओं की जानकारी ली।

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी दीपककुमार मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, शासकीय मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. रुख्मोड़े, जिला शल्य चिकित्सक अमरीश मोहबे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी नितिन कापसे व सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पालकमंत्री श्री मलिक ने गोंदिया जिले में कोरोना को लेकर किये जा रहे प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अनेको मामलों में निर्देश दिए। संज्ञान में लाया गया कि आरटीपीसीआर जांच हेतु नई मशीन के आर्डर व पेमेंट देने के बाद भी हाफ़क़ीन कंपनी द्वारा मशीन सप्लाई नही की गई। इस पर पालकमंत्री द्वारा आरोग्य विभाग के संचालक डॉ. लहाने से बातचीत कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही पालकमंत्री नवाब मलिक ने ऑक्सीजन की कमी न हो इस हेतु ऑक्सीजन सप्लाई पर विशेष ध्यान देने व ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मशीन त्वरित खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय स्तर पर कोविड सेंटर बढ़ाने पर चर्चा कर कोरोना मरीजों हेतु रेमडीसीवीर इंजेक्शन की मांग बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पुर्व विधायक व जिला नियोजन समिति सदस्य राजेंद्र जैन ने पालकमंत्री श्री नवाब मालिक को वर्तमान स्थिती से अवगत कराकर 24 घंटे में आरटीपीसीआर की रिपोर्ट उपलब्ध कराने व आक्सीजन, इंजेक्शन की पुर्ती बाबत निवेदन किया।

सांसद प्रफुल पटेल गोंदिया व भंडारा जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई हेतु दवा कंम्पनी से बात कर रहे है, आगामी एक दो दिन में कार्यवाही होगी ।

कोवीड 19 की गंभीर परिस्थिती में सभी सहकार्य करे व जन सामान्य को मदत हो इस हेतु आवश्यक मेडीकल सुवीधा मिलने शासन द्वारा प्रयत्न करने की बात मा. पालकमंत्री ने की तथा शीघ्र ही वे गोंदिया आकर परिस्थिती की समीक्षा लेंगे ।

Related posts