गोंदिया में वैक्सीन नहीं, भंडारा में सिर्फ 8840 का स्टॉक

888 Views

जल्द होंगे वैक्सीन उपलब्ध- जिलाधिकारी श्री मीणा

प्रतिनिधि। 7 अप्रैल
गोंदिया/भंडारा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य में कोरोना का टीकाकरण चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने वैक्सीन की मांग के साथ ही 25 साल के युवाओं को भी वेक्सीनेशन करने की मांग केंद्र सरकार से की है।

परंतु इसी बीच खबर आ रही है कि, गोंदिया जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लगाए जा रहे वैक्सीन समाप्त हो गए है। जिससे कोरोना का टीकाकरण प्रोग्राम फिलहाल लटक गया है। इस मामले पर जिलाधिकारी गोंदिया श्री दीपककुमार मीणा ने कहा वैक्सीन की मांग की गई है, आशा है जल्द ही वैक्सीन की उपलब्धता प्राप्त होंगी।

भंडारा जिले की बात करें तो यहां मात्र 8 हजार 840 वैक्सीन का स्टॉक होने की बात जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत उईके ने दी। उन्होंने कहा हमारे पास फिलहाल कोविशील्ड के 5420 टीके है वही कोवेक्सिन के 3420 का स्टॉक है। उन्होंने ये भी कहा कि, कोवेक्सिन के करीब 29 हजार वैक्सीन कल तक प्राप्त होने का अनुमान है।

Related posts