प्रतिनिधि।
गोंदिया : गोंदिया विधानसभा क्षेत्र का ग्राम गुदमा रेल्वे लाईन से दो तरफ विभाजीत है। ग्राम गुदमा में पेयजल पुर्ती योजना निर्मित होने के बावजुद ग्राम की आधी आबादी जो आवारीटोला-जानाटोला
में बस्ती है को शुद्ध पेयजल पुर्ती नहीं हो रही थी । अतः पिछले वर्षों में तत्कालीन विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्राम आवारीटोला गुदमा में अतिरिक्त पेयजल पुर्ती योजना का निर्माण हुआ, लेकिन विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं होने से अब तक योजना कार्यान्वित नहीं हुई है।
इस संदर्भ में ग्राम के जुझारु भाजपा कार्यकर्ता श्री गौरीशंकर खोटेले, ग्राम पंचायत सदस्य देवंलाल भगत।एवम् श्री जगने ने आवरीटोला-गुदमा पेयजल पुर्ती योजना में जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का अनुरोध पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल से किया। इस संदर्भ में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने
कार्यकारी अभियंता श्री वानखेडे तथा उप कार्यकारी अभियंता ग्रामीण श्री जैसवाल से विद्युत कनेक्शन देने में हो रही देरी के बाबत संपुर्ण जानकारी ली तथा राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ. नितीन राऊत से इस संदर्भ में चर्चा कर उन्हें आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए प्राधान्यता से आवरीटोला (गुदमा) पेयजल पुर्ती योजना को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है । डॉ राऊत ने विद्युत मंडल गोंदिया कोे तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये है, यह विशेष उल्लेखनीय है।