गोंदिया: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश, सादगीपूर्ण रूप में हो होली, धूलिवंदन व रंगपंचमी

1,540 Views

प्रतिनिधि। 25 मार्च
गोंदिया। जिले में व आसपास के जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए इसकी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी गोंदिया व आपदा प्रबंधन प्राधिकारी दीपककुमार मीणा ने धार्मिक उत्सव होली को सादगीपूर्ण रूप से मनाने का आव्हान जिले के नागरिको से किया है।
आज 25 मार्च को जारी निर्देश पत्र के अनुसार जिलाधिकारी दीपककुमार मीना ने कहा कि, कोरोना संक्रमण फिर लौट आया है। जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे है। इसकी रोकथाम हेतु शासन स्तर पर दिशा निर्देश जारी किए गए है।
28 मार्च को होली, 29 मार्च को धूलिवंदन व 2 अप्रैल को रंगपंचमी धार्मिक उत्सव को अपनी व परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से सादगीपूर्ण रूप से मनाया जाए। भीड़भाड़ क्षेत्र में जाने से बचें, किसी बडे धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यो का आयोजन न करें तथा पालकी यात्रा को घर घर ना ले जाते हुए मंदिर में दर्शन की व्यवस्था करें।
निर्देश पत्र में ये भी कहा गया है कि अगर आदेशो का उल्लंघन करते हुए कोई पाया जाता हैं तो उस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, संक्रमण रोग कानून व भादवि की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Related posts